महाराष्ट्र सियासत: शिवसेना के खाते में जा सकते हैं 12 विभाग, इस मामले में एनसीपी काफी पीछे, जानिए कैसा होगा मंत्रिमंडल?

शिवसेना के खाते में जा सकते हैं 12 विभाग, इस मामले में एनसीपी काफी पीछे, जानिए कैसा होगा मंत्रिमंडल?
  • शिवसेना के खाते में जा सकते हैं 12 विभाग
  • मंत्रालय को लेकर भी चर्चाओं को बजार गर्म
  • एनसीपी के खाते में भी 8 विभाग जाने की उम्मीद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आए। जिसमें बीजेपी के नेतृत्व में महायुति ने शानदार प्रदर्शन किया। 288 विधानसभा सीटों में से महायुति को 228 सीटें मिली। वहीं, बीजेपी को 132 सीटों पर जीत मिली। इसके अलावा एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना को 55 और अजित पवार वाली एनसीपी को 41 सीटें मिली। जिसके बाद बीजेपी और शिवसेना में सीएम फेस को लेकर जंग दिखी। हालांकि, बुधवार को एकनाथ शिंदे ने सीएम को लेकर पीछे हटने के संदेश दिए। साथ ही, उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह जिस नेता के नाम पर सीएम का मुहर लगाएंगे। वह मान्य होगा।

इस बीच महायुति में मंत्री पद को लेकर चर्चा तेज है। बताया जा रहा है कि छह विधायकों पर एक मंत्रालय का फॉर्मूला तय किया जाएगा। बताया जा रहा है कि बीजेपी के खाते में 21 से 22 मंत्रालय आ सकते हैं। वहीं, शिवेसना के खाते में 10 से 12 विभाग आते हैं। इसके अलावा अजित पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी गुट को 8 से 9 मंत्रालय मिल सकते हैं। बता दें कि, महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री की भूमिका सहित कुल मंत्री पदों की संख्या 43 से अधिक नहीं हो सकती।

डिप्टी सीएम बन सकते हैं एकनाथ शिंदे

ऐसे में अब सियासी गलियारों में चर्चा है कि एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम की कमान संभाल सकते हैं। वहीं, सूत्रों की मानें तो वह डिप्टी सीएम बन सकते हैं। इसके लेकर मीडिया में भी खबरें तेज है। माना जा रहा है कि जिस तरह देवेंद्र फडणवीस एक सीनियर होते हुए भी एकनाथ शिंदे वाली सरकार में डिप्टी सीएम बने थे। उसी तरह अब एकनाथ शिंदे भी देवेंद्र फडणवीस के सीएम कार्यकाल के दौरान डिप्टी सीएम बन सकते हैं।

डिप्टी सीएम बनने पर क्या रणनीति

इस पूरे मामले को लेकर अभी बीजेपी और शिवसेना नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से किसी भी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। वहीं, डिप्टी सीएम को लेकर भी किसी भी तरह का बयान सामने नहीं आया है। हालांकि, राजनीतिक जानकारों का कहना है कि ऐसा संभव हो सकता है कि जब देवेंद्र फडणवीस सीएम बनेंगे तो एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम बन सकते हैं। वहीं, राज्य में हो सकता है कि एक ही डिप्टी सीएम बने। लेकिन, फिर अजित पवार की किस तरह की रणनीति होगी, यह भी देखने वाली बात होगी।

Created On :   28 Nov 2024 11:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story