शराब बुरी चीज, पिओगे तो मरोगे - नीतीश
बिहार सियासत शराब बुरी चीज, पिओगे तो मरोगे - नीतीश
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में भले ही शराबबंदी लागू हो, लेकिन जहरीली शराब पीने से लोगों के मरने का सिलसिला नहीं थम रहा है। बिहार के छपरा में एक बार फिर से संदिग्ध रूप से पिछले 24 घंटे में पांच लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो गई है। इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शराब बुरी चीज है, पिओगे तो मरोगे।
बिहार के मुख्यमंत्री से जब पत्रकारों ने शुक्रवार को जहरीली शराब से हो रही मौत का प्रश्न किया तो उन्होंने कहा कि हमलोग लगातार समाज सुधार अभियान चला रहे हैं। हम तो शुरू से बोल रहे हैं कि शराब बुरी चीज है। शराब पीओगे तो मरोगे। उन्होंने कहा आजादी की लड़ाई के दिनों में बापू ने जो कहा उस संदेश को हमने घर-घर तक पहुंचा दिया है। जो लोग शराब पी रहे हैं वही मर रहे हैं, इसलिए तो मैं कहता हूं कि शराब मत पीजिए। कुछ लोग तो इधर उधर करते ही हैं। शराबबंदी सबके हित में है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो शराब पीते थे उनके घर की क्या स्थिति थी ? शराब पीना जब छोड़ दिया तो कितना अच्छा हो गया है, घर की स्थिति अच्छी हो गई है। वर्ष 2018 में एक सर्वे कराया गया था तो पता चला कि 1 करोड़ 64 लाख लोगों ने शराब पीना छोड़ा दिया। इस बार हमने कहा है कि एक सर्वेक्षण और करा लेना चाहिए कि अब तक कितने लोगों ने शराब पीना छोड़ दिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की भी रिपोर्ट आ गई है कि शराब पीने से तरह-तरह की बीमारियां होती हैं। शराब का सेवन नहीं कीजिएगा तो स्वस्थ रहिएगा गड़बड़ी करनेवालों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.