राजनीति: थानों में मनेगा हमारे कार्यकर्ताओं का जन्मदिन दिग्विजय सिंह

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने थाने परिसर के अंदर सुंदरकांड करवाने को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि हम थाने एफआईआर करवाने गए थे, लेकिन वहां पर सुदंरकांड का पाठ किया जा रहा था। मैं भी 10 साल सीएम रहा, लेकिन यह नियम नहीं है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-18 14:42 GMT

भोपाल, 18 जुलाई (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने थाने परिसर के अंदर सुंदरकांड करवाने को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि हम थाने एफआईआर करवाने गए थे, लेकिन वहां पर सुदंरकांड का पाठ किया जा रहा था। मैं भी 10 साल सीएम रहा, लेकिन यह नियम नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि पुलिस अधिकारी बता रहे थे कि सुंदरकांड का पाठ का आयोजन किया गया है। एक आम व्यक्ति का जन्मदिन था, उसी उपलक्ष्य में पाठ किया जा रहा था।

उन्होंने कहा कि अगर कमिश्नर साहब ने कहा कि यह नियम के तहत है तो कांग्रेस पार्टी भोपाल के सभी थानों में आवेदन देने वाली है। हमारे भी कार्यकर्ताओं का जब-जब जन्मदिन आएगा, तब-तब उनका जन्मदिन हम थानों में भी मनाएंगे। बकरीद-ईद के साथ तमाम त्योहारों का आयोजन हम थानों में करेंगे। थाने के अंदर सुंदरकांड पाठ करना नियमों का उल्लंघन है। इसकी इजाजत किसने दी, उसका नाम स्पष्ट होना चाहिए।

मध्‍य प्रदेश के जबलपुर में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि अगर आप लोगों को कुछ सीखना है तो आरएसएस से सीखो, जो कि हमारे मुख्य विरोधी हैं, लेकिन वो माइंड गेम खेलते हैं।

उन्होंने कहा कि आरएसएस वाले ना कभी आंदोलन करेंगे, ना कभी प्रदर्शन करेंगे, ना कभी डंडे खाएंगे और ना ही कभी जेल जाएंगे। लेकिन, हम लोगों को जरूर जेल भिजवाएंगे। उनसे कुछ सीखते हुए संकल्प लेना चाहिए। यदि आप उनसे लड़ना चाहते हैं, तो उन्हें उनके ही खेल में हराएं, वो भी शारीरिक रूप से नहीं बल्कि बौद्धिक रूप से उन्हें हराना होगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News