Jabalpur News: अब विद्यार्थियों के बनेंगे हेल्थ अकाउंट

  • उच्च शिक्षा विभाग के आदेश के बाद रादुविवि ने शुरू की तैयारी
  • उमंग उच्च शिक्षा हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम के तहत आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड जारी किए जाएँगे।
  • छात्र-छत्राओं के हेल्थ अकाउंट बनाने का कार्य जल्द शुरू होगा।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-22 13:32 GMT

Jabalpur News: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय सहित इससे संबद्ध कॉलेजों में छात्रों के हेल्थ अकाउंट बनाए जाएँगे, जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में विद्यार्थियों के हेल्थ अकाउंट बनाए जाने के निर्देश हैं।

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत बनाए जाने वाले इन हेल्थ अकाउंट में विद्यार्थियों के ब्लड ग्रुप एवं उनको होने वाली विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं का जिक्र भी होगा, ताकि जरूरत पड़ने पर अकाउंट में दर्ज जानकारी को ऑनलाइन देखा जा सके औऱ त्वरित उपचार की संभावनाओं को पूरा किया जा सके।

इस आदेश के बाद रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं के हेल्थ अकाउंट बनाने की तैयारियाँ शुरू हो चुकी हैं। उमंग उच्च शिक्षा हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम के तहत आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड जारी किए जाएँगे।

शासन के जो दिशा-निर्देश प्राप्त हुए हैं उन्हें पूरा करने के लिए नोडल अधिकारी को निर्देशित किया गया है। छात्र-छत्राओं के हेल्थ अकाउंट बनाने का कार्य जल्द शुरू होगा।

-प्रो. राजेश कुमार वर्मा, कुलगुरु रादुविवि

Tags:    

Similar News