फ्लोर टेस्ट: विधायकों की अग्निपरीक्षा में पास हुई नीतीश सरकार, समर्थन में पड़े 129 वोट, विपक्ष ने किया वाकआउट
'किसे से भी नहीं डरूंगा'
तेजस्वी यादव ने जेडीयू और भाजपा पर हमला करने के बाद सत्ता में रहते हुए किए गए कामों को भी गिनवाया। तेजस्वी ने कहा, "लालू जी का बेटा हूं, डरूंगा नहीं। 17 महीने में रिकॉर्ड नौकरी दी, सुस्त मुख्यमंत्री को दौड़ना सिखाया। हमने 17 महीने में काम करके दिखाया है।"
'बीजेपी सम्मान नहीं डील करती है'
तेजस्वी यादव भारतीय जनता पार्टी पर खुलकर हमला बोल रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी किसी का सम्मान नहीं बल्कि डीलिंग करती है।
अमित शाह का जिक्र
तेजस्वी यादव ने अमित शाह का जिक्र करते हुए जेडीयू और भाजपा दोनों पर एकसाथ निशाना साधा। तेजस्वी ने नीतीश के दल बदलने पर तंज कसते हुए कहा कि अमित शाह कहते थए कि हमारा दरवाजा बंद है।
'कैकेयी को पहचानिए'
सदन में बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि दशरथ नहीं चाहते थे कि राम बनवास जाएं लेकिन, कैकेयी जरूर चाहती थी कि राम बनवास जाएं। आप सरकार चलाइए, नौकरी बांटिए लेकिन, कैकेयी को आप पहचानिए।
नौकरी को लेकर तेजस्वी का बयान
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए नौकरी पर सीएम के रूख को लेकर दावा किया है। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने कहा था कि नौकरी कहां से देंगे, बाप के घर से पैसा लाएगा।
तेजस्वी ने नीतीश पर साधा निशाना
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहली बार जब आप (नीतीश कुमार) अलग हुए तो कहे कि आप भ्रष्टाचार को लेकर एक्सप्लेन कर दीजिए। दूसरी बार जब साथ आए तो कहे कि बीजेपी वाला फंसाने का काम करता है, ईडी और सीबीआई को लगा देती है।
'मेरे लिए हमेशा से आदरणीय हैं'
नीतीश कुमार ने विश्वासमत हासिल करने के लिए सदन में प्रस्ताव रखा है जिसके बाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो गई है। इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मेरे लिए हमेशा से आदरणीय थे।
स्पीकर को हटाने के पक्ष में 125 वोट
बिहार विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को पद से हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया था। इसके पक्ष में 125 विधायकों ने वोट दिया वहीं विपक्ष में 112 विधायकों ने वोटिंग की।
विश्वासमत के लिए प्रस्ताव
स्पीकर को पद से हटाने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब सीएम नीतीश कुमार ने सरकार के पक्ष में विश्वास मत हासिल करने के लिए सदन में प्रस्ताव रखा है।
स्पीकर को हटाने के पक्ष में खड़े हुए चेतन आनंद और नीलम देवी
अवध बिहारी चौधरी को स्पीकर पद से हटाए जाने के पक्ष में राजद विधायक चेतन आनंद और नीलम देवी भी खड़े हुए। आपको बता दें कि इन दोनों के साथ प्रहलाद यादव भी सत्ता पक्ष के खेमे में बैठे हुए हैं।