फ्लोर टेस्ट: विधायकों की अग्निपरीक्षा में पास हुई नीतीश सरकार, समर्थन में पड़े 129 वोट, विपक्ष ने किया वाकआउट

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-12 05:32 GMT
Live Updates - Page 3
2024-02-12 08:03 GMT

तेजस्वी के आपत्ति के बाद सम्राट चौधरी बाहर

विधानसभा में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के मौजूदगी पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने आपत्ति जताई। इसके बाद सम्राट चौधरी सदन से बाहर निकल गए। दरअसल, डिप्टी सीएम विधानपरिषद के सदस्य हैं।

2024-02-12 07:59 GMT

वोटिंग प्रक्रिया शुरू

विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विपक्ष के ध्वनि मत से प्रस्ताव पास होने पर विरोध जताने पर उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने मत विभाजन का आदेश दिया है।

2024-02-12 07:56 GMT

ध्वनि मत से पास

विधानसभा स्पीकर को हटाने का संकल्प प्रस्ताव ध्वनि मत से सदन में पास हो गया है।

2024-02-12 07:50 GMT

जेडीयू नेता पहुंचे विधानसभा

जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) के नेता डॉ संजीव बीच कार्यवाही में विधानसभा पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने डिटेन कर लिया था। नीतीश कुमार से बात होने के बाद माने।

2024-02-12 07:46 GMT

तेजस्वी का विरोध

विधानसभा में राजद के तीन विधायकों के सत्ता खेमे में बैठने पर तेजस्वी यादव ने विरोध जताया है। राजद नेता ने विरोध जताते हुए कहा कि विधायकों को अपनी सीट पर बैठाना होगा।

2024-02-12 07:44 GMT

'भाईचारे की जीत और नफरत की हार'

बिहार विधानसभा में जारी कार्यवाही के दौरान कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद ने कहा कि आपसी भाईचारे की जीत होगी और नफरत की हार होगी।

2024-02-12 07:42 GMT

माले विधायक के बयान पर हंगामा

बिहार विधानसभा में कार्यवाही के दौरान माले विधायक महबूब आलम के बयान पर वीजेपी विधायक हंगामा कर रहे हैं। भाजपा को लेकर महबूब आलम ने अमर्यादित बयान दिया जिस पर भाजपा विधायक भड़क गए हैं। माले विधायक ने सदन में यह भी कहा कि लोकतंत्र खतरे में है।

2024-02-12 07:33 GMT

सत्ता पक्ष की तरफ बैठे राजद नेता

बिहार विधानसभा में जारी कार्यवाही के दौरान तीन राजद विधायक सत्ता पक्ष के खेमे में बैठे दिखाई दे रहे हैं। इनमें चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रहलाद यादव के नाम शामिल हैं।

2024-02-12 07:31 GMT

उपाध्यक्ष कर रहे हैं संचालन

अविश्वास प्रस्ताव पास होने के कारण बिहार विधानसभा के स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को पद से हटा दिया गया है। इसके बाद सदन की कार्यवाही का संचालन उपाध्यक्ष करेंगे। नंद किशोर यादव ने स्पीकर को हटाने का प्रस्ताव पेश किया था।

2024-02-12 07:28 GMT

प्रस्ताव पास

बिहार विधानसभा में स्पीकर को हटाए जाने के लिए पेश किया गया अविश्वास प्रस्ताव पेश हो गया है। स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को हटाए जाने के पक्ष में 38 विधायक खड़े हुए।

Tags:    

Similar News