महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: जमकर प्रचार, चुनावी वादों की बौछार, एमवीए या महायुति किसकी बनेगी सरकार? फैसला आज

जमकर प्रचार, चुनावी वादों की बौछार, एमवीए या महायुति किसकी बनेगी सरकार? फैसला आज
  • 20 नवंबर को राज्य में संपन्न हुए चुनाव
  • आज आएंगे महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे
  • एमवीए या महायुति किसकी बनेगी सरकार?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को संपन्न हुए। जिसके बाद आज (शनिवार) चुनावी नतीजे आने वाले हैं। राज्य में बीजेपी के नेतृत्व में महायुति की ओर से एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना और अजित पवार वाली एनसीपी रही। वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी की ओर से उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना-यूबीटी और शरद पवार की एनसीपी-एसपी रही। राज्य में मुख्य मुकाबला इन्हीं दोनों गठबंधन के बीच देखने को मिला। दोनों गठबंधन के नेताओं ने धुंआधार रैली और रोड शो किया। अब नतीजे की बारी है। तभी जाकर साफ होगा कि किसकी मेहनत रंग लाई है।

अब रिजल्ट की बारी

बीजेपी ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह डटे रहे। वहीं, स्थानीय नेता के तौर पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और नितिन गडकरी के अलावा आरएसएस ने भी चुनावी प्रचार में काफी ज्यादा जोर लगाया। इसके अलावा एकनाथ शिंदे और अजित पवार अपने-अपने गढ़ में महायुति की स्थिति मजबूत करने में जुटे रहे।

इधर, कांग्रेस की ओर से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी ने जमकर प्रचार किया। साथ ही, शिवसेना-यूबीटी की ओर से पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और संजय राउत डटे रहे। जिसका फायदा एमवीए को मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा शरद पवार भी अपनी आखिरी सियासी पारी में एमवीए के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं।

ये रहे राज्य के प्रमुख चुनावी मुद्दे

चुनाव के दौरान राज्य में विपक्षी गठबंधन एमवीए ने किसान की आत्महत्या, फसल की सही कीमत नहीं मिलना, बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दे को काफी ज्यादा उठाया। वहीं, महायुति ने इन मुद्दों के लेकर कई सारे वादे किए। साथ ही, एमवीए ने भी राज्य में कई सारे चुनावी वादे किए। हालांकि, जनता किसके चुनावी वादे से ज्यादा प्रभावित हुई। इसका फैसला आज हो जाएगा।

असली एनसीपी और शिवसेना की लड़ाई

लोकसभा चुनाव के दौरान असली शिवसेना और असली एनसीपी की लड़ाई में उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना-यूबीटी और शरद पवार गुट वाली एनसीपी-एसपी हावी दिखाई दी। हालांकि, अब देखना होगा कि विधानसभा चुनाव में कौन बाजी मारता है?

राज्य में कौन कितनी सीटों पर लड़ा चुनाव

राज्य में 288 विधानसभा सीटें हैं। वहीं, बहुमत का आंकड़ा 145 है। यहां महायुति की ओर से बीजेपी ने राज्य में 149 सीटों पर चुनाव लड़ा है। वहीं, एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना ने 81 और अजित पवार की एनसीपी ने 59 सीटों पर चुनाव लड़ा है। वहीं, महाविकास अघाड़ी की ओर से कांग्रेस ने 101, उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना-यूबीटी ने 95 और शरद पवार की एनसीपी ने 86 सीटों पर चुनाव लड़ा है।

गौरतलब है कि, बुधवार को एग्जिट पोल के आने के बाद महायुति खेमे में उत्साह की लहर दिखाई दी। क्योंकि, कई सारे एग्जिट पोल ने महायुति की जीत का दावा किया। वहीं, एमवीए के नेताओं ने एग्जिट पोल के डेटा को मानने से इनकार कर दिया। हालांकि, अब असल नतीजे की बारी है। अब जो गठबंधन बाजी मरेगा, राज्य में उसकी सरकार बनेगी।

Created On :   23 Nov 2024 12:15 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story