फ्लोर टेस्ट: विधायकों की अग्निपरीक्षा में पास हुई नीतीश सरकार, समर्थन में पड़े 129 वोट, विपक्ष ने किया वाकआउट
- नीतीश सरकार के विधायकों का आज हुआ अग्निपरीक्षा
- फ्लोर टेस्ट में 129 वोटों के साथ पास हुई नीतीश सरकार
- विपक्ष के विधायकों ने सदन से किया वाकआउट
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार की राजनीति में आज का दिन काफी अहम है। नीतीश कुमार के पाला बदलने के बाद बनी 15 दिन पुरानी सरकार का आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता लगातार फ्लोर टेस्ट के दौरान खेला होने का दावा कर रहे हैं। नीतीश के नेतृत्व में बनी नई सरकार के नेता और मंत्री अपने विधायकों पर विश्वास जता रहे हैं और सबकुछ कंट्रोल में होने का दावा कर रहे हैं। हालांकि, फ्लोर टेस्ट से पहले जेडीयू और भाजपा दोनों ही पार्टी काफी सतर्क दिखी। फ्लोर टेस्ट से पहले दोनों दलों ने अपने विधायकों को निगरानी में रखा था। सभी दल के नेता विधानसभा पहुंच रहे हैं। कुछ ही देर में विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने जा रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि नीतीश सरकार विश्वासमत का परीक्षा पास करती है या कोई नया खेला बिहार की राजनीति में देखने को मिलेगा।
बिहार विधानसभा में विश्वासमत पर ध्वनि मत हासिल करने के बाद सीएम नीतीश कुमार के कहने पर उपाध्यभ महेश्वर हजारी ने पक्ष में विधायकों को खड़ा होने कहा। सरकार के पक्ष में 129 विधायकों ने वोटिंग की हालांकि, स्पीकर को हटाने के लिए 125 वोट ही पड़े थे। विश्वास मत के दौरान नीतीश सरकार को 4 और विधायकों का समर्थन हासिल हुआ।
बिहार विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित हो गया। इसके बाद वोटिंग भी कराई जा रही है। इस दौरान विपक्षी विधायकों ने सदन से वाकआउट किया।
सदन को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हम सबके हित में काम करेंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सदन को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने सदन में विश्वास मत का प्रस्ताव रखा, जिस पर विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने अपनी बात रखी है। जितने लोगों ने अपनी बात रखी है, उन्हें मैं धन्यवाद देता हूं। नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में 15 सालों तक लालू-राबड़ी की सरकार थी तो शाम में कोई भी आदमी घर से बाहर नहीं निकलता था।
बिहार विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव के दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि बीजेपी के एक-एक गायब विधायक का इलाज करुंगा। उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर भी हमला बोला। डिप्टी सीएम ने कहा कि लालू जी का ऑर्डिनेंस राहुग गांधी ने फाड़ दिया था, अब लालू जी मुखिया भी नहीं बन सकते हैं।
बिहार विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव पर चल रहे चर्चा के बीच जेडीयू मंत्री विजय कुमार चौधरी ने पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर हमला बोलते हुए कहा कि नियुक्तियां तब हुई थी जब शिक्षा मंत्री ने दफ्तर जाना छोड़ दिया था।
बिहार विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है। इस बीच सदन में बीेजेपी के 74, जेडीयू के 44, हम के 4, आरजेडी के 79 और कांग्रेस के 19 विधायक मौजूद हैं। इसके अलावा आरजेडी के तीन विधायक सत्ता पक्ष के खेमे में बैठे हुए हैं।
विश्वासमत प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विधायक सुदर्शन पासवान ने कहा कि महागठबंधन की सरकार ने 17 साल बनाम 17 महीने में जो काम किया, उस पर आप लोगों ने पानी फेरने का काम किया। आप किसान और दलित विरोधी हरकत करते हैं।