महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: एक्सिस माई इंडिया के EXIT POLL में महायुति को मिला प्रचंड बहुमत, 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पा रही MVA

एक्सिस माई इंडिया के EXIT POLL में महायुति को मिला प्रचंड बहुमत, 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पा रही MVA
  • 20 नवंबर को हुए महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव
  • 23 नवंबर को आएंगे चुनावी नतीजे
  • EXIT POLL में महायुति को मिला प्रचंड बहुमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव हुए। जिसके बाद कई सारे एग्जिट पोल्स सामने आए। जिसमें कई ने महायुति और कुछ ने महाविकास अघाड़ी की सरकार बनने का दावा पेश किया। इस बीच चुनाव के एक दिन बाद गुरुवार को एक्सिस माई इंडिया ने अपने एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए हैं। जिसके मुताबिक महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की सरकार प्रचंड बहुमत के साथ बनने जा रही है। राज्य में बहुमत का आंकड़ा 145 है। लेकिन एक्सिस माई इंडिया ने दावा किया है कि महायुति को 200 सीटें तक भी मिल सकती है

महायुति की जीत का दावा

एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, महायुति को 178 से 200 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, महाविकास अघाड़ी को 82 से 102 सीटें मिल सकती हैं। इसके अलावाअन्य के खाते में 6 से 12 सीटें जा सकती हैं।

किस पार्टी को मिलेगी कितनी सीटें?

वहीं, पार्टी के व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करें तो बीजेपी को 98 से 107, एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना को 53 से 58 और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी को 25 से 30 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, महाविकास अघाड़ी की ओर से कांग्रेस को 28 से 36 सीटें, शिवसेना-यूबीटी को 26 से 32 और शरद पवार की एनसीपी-एसपी को 26 से 30 सीट मिलने का अनुमान है। इसके अलावा सपा और पीडबल्यूपीआई को दो से चार सीटें मिल सकती हैं।

कौन सी पार्टी कितने सीटों पर लड़ी

बता दें कि, इस बार के चुनाव में महायुति की ओर से बीजेपी ने सबसे ज्यादा 149 सीटें, शिवसेना ने 81 और एनसीपी ने 59 सीटों पर चुनाव लड़ा था। वहीं, महाविकास अघाड़ी की ओर से कांग्रेस ने 101, शिवसेना-यूबीटी ने 95 और एनसीपी (एसपी) ने 86 सीटों पर चुनाव लड़ा था। इसके अलावा वंचित बहुजन अघाड़ी ने 200, बीएसपी ने 237, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और एआईएमआईएम ने 17 सीटों पर उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे थे।

Created On :   21 Nov 2024 8:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story