महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: डिप्टी CM फडणवीस के बाद शिवसेना (UBT) नेता आनंद दुबे की चुनावी नतीजों को लेकर भविष्यवाणी, बताया किसकी बनेगी सरकार?

  • दुबे का बड़ा दावा
  • एमवीए की बनेगी सरकार- शिवसेना-यूबीटी
  • 23 नवंबर को आएंगे नतीजे

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-21 11:23 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग बुधवार (20 नवंबर) को संपन्न हो चुकी है। जिसके बाद अब सभी को नतीजों का इंतजार है। हालांकि, नेताओं ने चुनावी नजीतों को लेकर भविष्यवाणी करनी शुरू कर दी है। पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस फिर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और अब शिवसेना (यूबीटी) ने बड़ा दावा किया है। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता आनंद दुबे ने कहा कि जब किसी भी चुनाव में वोटिंग परसेंट में बदलाव है तो इसका यह मतलब होता है कि जनता बदलाव चाहती है। दुबे का दावा है कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार बनेगी।

एमवीए की बनेगी सरकार- शिवसेना-यूबीटी नेता

आनंद दुबे ने कहा- महाराष्ट्र में विधानसभा के चुनाव कल ही संपन्न हो गए। देर रात जो वोट प्रतिशत आया है वह बहुत ही संतोषजनक है। 65.11% मतदाताओं ने मतदान किया है। यह 2019 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले करीब 4 प्रतिशत ज्यादा है। अमूमन देखा गया है कि जिस भी राज्य में ज्यादा मतदान होता है वहां पर परिवर्तन होने वाला होता है, लोग बतलाब चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा- जब लोग घरों से बाहर निकलकर ज्याद मतदान करते हैं तो इसका मतलब यह है कि अर्थ यह है कि लोग वर्तमान सरकार के काम से खुश नहीं है, जो प्रतिशत बढ़ा है वह महाविकास अघाड़ी के पक्ष में रहेगा। एक से दो शहरों को छोड़ दें तो ज्यादातर ग्रामीण भागों में बहुत ज्यादा प्रतिशत वोटिंग हुई है। यह अच्छी बात है कि लोकतंत्र के इस महान पर्व में लोग गंभीरतापूर्वक आगे आए हैं और उन्होंने मतदान किया है। हमें उम्मीद है कि महाविकास अघाड़ी की सरकार बनने वाली है।

यह भी पढ़े -महाराष्ट्र एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे ने अपने परिवार के साथ किया मतदान

देवेंद्र फडणीस और हरीश रावत ने क्या दावा किया?

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणीस ने दावा किया था कि महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनेगी। वहीं, उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने दावा किया था कि झारखंड और महाराष्ट्र में INDI गठबंधन की ही जीत होगी। 

महाराष्ट्र में कितनी सीटों पर था चुनाव?

मालूम हो कि, बुधवार (20 नवंबर) को महाराष्ट्र की कुल 288 सीटों पर वोटिंग हुई। जिसके बाद 23 नवंबर को चुनाव आयोग द्वारा नतीजों का एलान होगा। 

Tags:    

Similar News