नवरात्र स्पेशल: इस बार नवरात्रि पर साड़ी के साथ केरी करें ट्रेंडी पेपलम ब्लाउज, यहां देखें ट्रेंडी डिजाइन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-12 12:25 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शारदीय नवरात्रि 15 अक्तूबर 2023 से शुरू होगी वहीं इसका समापन 23 अक्तूबर को होगा और 24 अक्तूबर को दशमी तिथि पर विजयादशमी मनाई जाएगी। हर को नवरात्र की तैयारियों में जुटा हुआ है। बाजारों में नवरात्र की धूम अभी से दिखने लगी हैं। हिंदू धर्म में इस त्योहार का विशेष महत्व है। नौ दिन तक चलने वाले इस पर्व में लोग माता रानी की विधीवत् पूजा-आराधना करते हैं। वहीं महिलाएं दुर्गा पूजा के लिए पारंपरिक तरीके तैयार होती हैं और माता की पूजा करती हैं। अगर आप मां दुर्गा की पूजा में इस बार साड़ी पहनने वाली हैं तो, आप साड़ी का ट्रेंडी और यूनिक बनाने के लिए आप पेपलम ब्लाउज केरी कर सकती हैं। ये आपको ट्रडिशनल के साथ ही एक शानदार लुक देगा। इसलिए आज हम आपको पेपलम ब्लाउज की कुछ ट्रेंडी डिजाइन बताने वाले हैं। जिसे देख कर आप अपने लिए इस पेर्टन का ब्लाउज बनावा सकती हैं।

पेपलम ब्लाउज में कमर या उसके नीचे के हिस्से में फ्रिल या झालर लगी होती है। इस तरह के ब्लाउज सामान्य ब्लाउज से थोड़े लंबे होते हैं। पेपलम ब्लाउज की सबसे खास बात होती हैं कि इसे आप सिर्फ साड़ी के साथ ही नहीं बल्कि लहंगे के साथ भी पहन सकते हैं। इसमें आपका लुक स्टाइलिश दिखता है।  

डिजाइन 1




डिजाइन 2




डिजाइन 3




डिजाइन 4




डिजाइन 5




डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Tags:    

Similar News