स्किनकेयर टिप्स: शादियों का मौसम हुआ शुरू, दिखना चाहते हैं फ्लॉलेस बिना किसी ट्रीटमेंट के, तो करें इस स्किनकेयर स्टेप्स को फॉलो

  • शादियों का मौसम हुआ शुरू
  • दिखें फ्लॉलेस बिना किसी ट्रीटमेंट के
  • करें इस स्किनकेयर स्टेप्स को फॉलो

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-14 12:29 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में तुलसी विवाह के बाद शादियों का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में जिन घरों में शादी होने वाली हैं वहां तैयारियां जोरो-शोरों से हो जाती हैं। वहीं महिलाएं अपने सजने-संवरने की तैयारी महीनों पहले से ही शुरू कर देती हैं। वो पहले से ही तय कर लेती हैं कि किस फंक्शन में क्या पहनना है, किस ड्रेस पर कैसा मेकअप होना चहिए या हेयरस्टाइल कैसा होना चहिए। साथ ही साफ त्वचा पाने के लिए वो एक हफ्ते पहले से ही पार्लर जाना भी शुरू कर देती हैं। जहां वो फेशियल, वैक्स, डी-टैन, मैनीक्योर, पेडीक्योर और कई तरह के महंगे ट्रीटमेंट करवाती हैं। जिससे वो शादी में सबसे खूबसूरत दिख सकें। लेकिन कई बार ये महंगे ट्रीटमेंट उल्टा असर भी करते हैं और नतीजन चेहरे पर पिंपल्स और मुंहासे आ जाते हैं। इन केमिकल वाले प्रोडक्ट्स की वजह से हमारी त्वचा भी रूखी हो जाती है। ऐसे में अगर आप नेचुरल तरीके से ग्लोइंग और बेदाग त्वचा पाना चाहती हैं तो ये टिप्स जरूर पढ़ें। और अपनी स्किन को फ्लॉलेस बनाने के लिए इन स्टेप्स को जरूर फॉलो करें।

स्टेप 1- स्टीम

अक्सर काम के चलते हम अपने चेहरे पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। जिसके कारण हमारे चेहरे पर कई धूल के कण चिपक जाते हैं। जिसके कारण आपकी त्वचा अपनी चमक खोने लगती है और बेजान नजर आने लगती है। वहीं, आप त्वचा की डीप क्लींजिंग करना चाहते हैं तो सबसे पहले भाप लेने से शुरुआत करें। भाप लेने के लिए एक कटोरी में पानी भरें और फिर उसमें 3 से 4 चम्मच मेथी के दाने डालें और खौलने के लिए रख दें। पानी उबलने के बाद इसे जमीन पर रख दें और तौलिए से ढककर भाप लेना शुरू करें। कोशिश करें कि ज्यादातर भाप आपके चेहरे तक पहुंचे। भाप लेने से त्वचा के पोर्स खुल जाते हैं, जिससे त्वचा की डीप क्लींजिंग करने में मदद मिलती है। वहीं मेथी के दाने त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं। क्योंकि इन छोटे-छोटे बीजों में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो चेहरे के दाग-धब्बे, पिगमेंटेशन और डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करते हैं।

स्टेप 2- स्क्रब

नेचुरल स्क्रब बनाने के लिए कच्चे चावल को करीब 2 से 3 घंटे भिगोकर रखें और उसे दरदरा पीस लें। इसके बाद इसमें 2 से 3 चम्मच दूध और कॉफी पाउडर मिलाकर स्क्रब तैयार कर लें। अब स्क्रब को चेहरे पर हल्के हाथों से रगड़ें। इससे चेहरे पर जमी डेड स्किन साफ ​​हो जाएगी। आपको बता दें, चावल, कच्चा दूध और कॉफी तीनों ही त्वचा के लिए कारगर हैं।

स्टेप 3- फेस मास्क

स्क्रबिंग के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इसके बाद मास्क पेस्ट तैयार करना शुरू करें। इसके लिए तीन चम्मच एलोवेरा जेल में एक चम्मच शहद और दो चम्मच बेसन मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को मास्क की तरह चेहरे पर लगाएं और करीब 15 मिनट तक लगा रहने दें। इस दौरान कुछ बोलने या हंसने से बचें। क्योंकि इससे चेहरे पर रिंकल्स आ सकते हैं। फिर तय समय के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

स्टेप 4- मॉइस्चराइजर

आखिरी और सबसे जरूरी स्टेप है मॉइस्चराइजर लगाना। इसके लिए नारियल या बादाम के तेल को हल्का गर्म कर लें। नारियल में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा की इलास्टिसिटी को मेंटेन करने में मदद करते हैं। इसमें विटामिन ई और ए भी होते हैं, जो आपकी त्वचा को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं। बादाम के तेल में भी विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट गुण भरपूर मात्रा में होते हैं जो चेहरे के लिए फायदेमंद होते हैं। साथ ही, ये दोनों तेल त्वचा को भीतर से हाइड्रेट करते हैं, जिससे आपकी त्वचा की चमक बनी रहती है।

Tags:    

Similar News