पहने अपनी बॉडी शेप के हिसाब से कपड़े, दिखें स्मार्ट और स्टाइलिश

लाइफस्टाइल पहने अपनी बॉडी शेप के हिसाब से कपड़े, दिखें स्मार्ट और स्टाइलिश

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-26 06:25 GMT
पहने अपनी बॉडी शेप के हिसाब से कपड़े, दिखें स्मार्ट और स्टाइलिश

डिजिटल डेस्क, भोरपाल। अच्छा दिखना सभी को अच्छा लगता है। इसलिए आजकल मार्केट में अलग-अलग वैरायटी के आउटफिट्स मिलते हैं। कई बार हम कंफ्यूज हो जाते हैं कि क्या पहनें और क्या नहीं। क्योंकि कपड़े पसंद करना काफी मुश्किल हो जाता है। क्योंकि हम चाहते हैं, कि हम जो कपड़े खरीदें वो हम पर अच्छे लगें। लेकिन क्या आपा जानते हैं, कि आप सभी को अपने बॉडी शेप के हिसाब से ही कपड़े पहनने चाहिए। आप ऐसे कपड़े सेलेक्ट करेंगे जो आप को सूट करें। ऐसे कपड़े आप को और भी ज्यादा स्टाइलिश और स्मार्ट लुक दे सकते हैं। इसलिए आप जब भी किसी स्टोर में कपड़े खरीदने जाएं तो अपनी बॉडी शेप के अनुसार ही खरीदें। अब सवाल यह उठता है, कि किस बॉडी शेप पर कौन सा आउटफिट अच्छा लगेगा। तो चलिए जानते की किस बॉडी शेप के लिए क्या पहनने चाहिए। 
 
1. कई बार आप मार्केट से कुछ ऐसे आउटफिट्स उठा लाते हैं, जो आपकी बॉडी से चिपक जाते हैं और खराब लगने लगते हैं. इसलिए जब भी आप कपडे़ खरीदे तो आप को अपने बॉडी शेप और कपड़े की फैब्रिक का जरूर ध्यान रखना चाहिए। आपको जॉर्जेट जैसे फैब्रिक पहनने चाहिए, क्योंकि ये बॉडी से चिपकते नहीं हैं और परफेक्ट लुक भी देते हैं। 
 
2. कुछ लोगों का हिप्स एरिया बड़ा होता हैं। जिसकी वजह से आप के ऊपर हर कपड़ा नहीं जंचता है। तो ऐसे लोगों को लंबी शर्ट या जैकेट पहना चाहिए जिससे की आप का हिप्स का एरिया कवर हो जाए। ऐसे कपड़े आपके ऊपर सूट करेंगे। 
 
3. जिन लोगों के कंधे का शेप राउंड में है । ऐसे लोगों को फॉर्मल जैकेट पहनने चाहिए। शोल्डर पैड्स होने के कारण ये जैकेट्स आपके कंधों को अच्छा शेप देते हैं और आपकी पर्सनालिटी को बढ़ा देते हैं।  

4. अगर आप का बॉडी शेप ट्रायंगल हैं तो ऐसे लोग लाइट शर्ट और जैकेट पहन सकते हैं। इन लोगों के ऊपर स्ट्रेट जीन्स आकर्षक लुक देंगी। इससे आप फिट भी दिखाई देंगे और आपका लुक स्टाइलिश होगा। 
 
 5. रेक्टेंगल बॉडी शेप वाले लोगों को डार्क कलर के कपड़े पहनने चाहिए। ऐसे कपड़ों में आप का लुक आकर्षक लगता है। आप धारीदार पट्टियों वाली शर्ट चुनें। 

Tags:    

Similar News