जन्माष्टमी पर ऐसे करें लड्डू गोपाल और उनके झूले का श्रृंगार
लाइफस्टाइल जन्माष्टमी पर ऐसे करें लड्डू गोपाल और उनके झूले का श्रृंगार
डिजिटल डेस्क, भोपाल। जन्माष्टमी का पर्व इस साल 18 और 19 अगस्त को मनाया जाएगा। बाल गोपाल के सभी भक्त इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था।
जन्माष्टमी का उत्साह भक्तों में पहले से ही नजर आने लगता हैं। भक्त लड्डू गोपाल की सजावट के लिए पहले से ही खरीदारी करना शुरू कर देते हैं। लड्डू गोपाल के वस्त्र, बांसूरी, उनके श्रृंगार का समान, उनके पालने और झूले को सजाने की चीजे और न जाने क्या क्या बाजार में मिलना शुरु हो जाता है। जिसे लोग खूब मन से खरीदना पंसद करते हैं।
ऐसे सजाएं लड्डू गोपाल को
लड्डू गोपाल की छोटी सी मूर्ति को पहले नए कपड़े पहनाएं। इसके बाद मुकुट, आभूषण, गले में ताजे फूलों की माला पहना कर तैयार करें। अब आखिर में उनके झूले पर बांसुरी के साथ बैठाएं।
लड्डू गोपाल के झूले की ऐसे करें सजावट
मार्केट में जन्माष्टमी लिए बहुत सारी चीजें मिलती है आप अलग अलग प्रकार के झूले लेकर उससे झूले की अच्छे से सजावट करें सकते हैं। आप झूले को सजाने के लिए रंगबिरंगी लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। झूले पर एक मखमल का कपड़ा बिछाएं इस के बाद इस पर एक छोटा सा पलंग लगाएं। उसके बाद झूले के चारों तरफ फूल की पत्तियां छिड़क दें और दीप जलाएं। झूले के सामने एक सुंदर सी रंगोली भी बना सकते हैं। जिसकी वजह से पूरे झूले की शोभा बढ़ा जाएगी।