चेहरे पर से दाग-धब्बों मिटाने का रामबाण नुस्खा, बस आलू का करें ऐसे इस्तेमाल
लाइफस्टाइल चेहरे पर से दाग-धब्बों मिटाने का रामबाण नुस्खा, बस आलू का करें ऐसे इस्तेमाल
डिजिटल डेस्क, भोपाल। बारिश के दिनों में चेहरे पर दाग-धब्बे होना एक आम समस्या होती है। खासतौर पर उन लोगों के लिए जिन की त्वचा ऑइली होती है। बारिश के दिनों में लोगों को कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। जैसे त्वचा पर चिपचिपाहट रहना, इचिंग की समस्या, खुजली होना, ऐक्ने का बढ़ जाना, पिंपल निकलना, ब्लैकहेड्स या वाइटहेड्स अचानक से बढ़ जाना। ऐसे में त्वचा पर दाग-धब्बे होना एक आम बात होती है। इन सभी वजहों से आप का चेहरा डल दिखने लगता है। इसलिए आप सभी को अपनी त्वचा का अधिक ख्याल रखना चाहिए।
अगर आप की स्किन बहुत सेंसिटिव है। और आप किसी भी केमिकल प्रॉडक्ट का उपयोग अपनी त्वचा पर नहीं करना चाहते हैं, तो आप अपनी त्वचा के लिए कुछ घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं। जो घरेलू नुस्खे हम आप को बताने जा रहे हैं, उनको अपनाने से सिर्फ 7 दिनों के अंदर ही आपके चेहरे से दाग-धब्बे पूरी तरह गायब हो सकते हैं।
दाग-धब्बे मिटाने का घरेलू नुस्खा
एक आलू को धो कर छिलके सहित कद्दूकस कर लें। कद्दूकस किए हुए आलू से चेहरे पर 10 मिनट के लिए मसाज करें। ऐसे ही इस से दिन में दो बार अपने चेहरे मसाज करें। सिर्फ 7 दिन में दाग-धब्बे गायब हो जाएंगे।
आलू का फेस कैसे बनाएं?
छोटा आलू कद्दूकस किया हुआ
1 चम्मच चंदन पाउडर
1 से दो चम्मच गुलाबजल
सभी चीजों को मिक्स करके फेस पैक तैयार करें और इसे चेहरे पर लगा लें। फैस सूखने के बाद चेहरा पानी से धोकर साफ करें और फिर मॉइश्चराइजर लगा लें।