आप भी दिखना चाहती हैं बिना मेकअप के सुंदर, तो इन टिप्स को करें फॉलो
करवा चौथ स्पेशल आप भी दिखना चाहती हैं बिना मेकअप के सुंदर, तो इन टिप्स को करें फॉलो
डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। करवा चौथ का व्रत आने वाला है। किसी भी विवाहित महिला के लिए सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार है करवा चौथ। महिलाएं इस व्रत की तैयारियां कई दिनों पहले से शुरू कर देती हैं। हर महिला चाहती है कि वह इस शुभ दिन पर सबसे अच्छी और अलग लगे। और अगर आप सोच रही हैं कि व्रत वाले दिन मेकअप करके ग्लो लाया जा सकता है। तो बता दें कि, नेचुरल ग्लो के बिना मेकअप भी चेहरे पर फ्रेशनेस नहीं दिखा पाता है। वहीं ब्यूटी प्रोडक्टस के इस्तेमाल से आप की स्किन को भी नुकसान हो सकता है। इसलिए चेहरे को हमेशा खूबसूरत और ग्लोइंग दिखाने के लिए कुछ डेली रूटीन को फॉलो करना बेहद जरूरी है। तो चलिए जानें कैसे आप घर बैठे ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं।
कच्चा दूध
कच्चा दूध किसी ब्यूटी ट्रीटमेंट से कम नही है। दिनभर में एक बार कच्चे दूध को हाथों-पैरों के साथ चेहरे पर लगाना चाहिए। कच्चा दूध स्किन को सॉफ्ट और हाइ़़ड्रेटेड बनाएगा जिससे आपकी स्किन पर ग्लो और निखार आएगा।
एलोवेरा जेल
रोजाना रात को सोने से पहले एलोवेरा जेल की एक परत चेहरे पर लगाकर सोएं और सुबह उठकर चेहरे को धो लें। एलोवेरा जेल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। एक्ने, पिंपल, दाग-धब्बे इन सबको दूर कर एलोवेरा जेल स्किन को बिल्कुल चिकना बना देगा।
विटामिन ई
अगर आपकी स्किन ऑयली नही है तो चेहरे को चमकदार और जवां दिखाने के लिए विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल कर सकती हैं। विटामिन ई की कैप्सूल को फेसपैक में मिलाकर चेहरे पर लगाएं।
स्टीम लें
चेहरे के पोर्स को साफ करने के लि स्टीम लें। स्टीम लेने से त्वचा गहराई तक साफ हो जाती है। सप्ताह में दो से तीन बार आप स्टीम ले सकती हैं। स्टीम लेने के बाद क्लींजर से चेहरे को साफ करें। जिससे त्वचा अच्छी तरह से साफ हो जाए और डेड स्किन भी आसानी से निकल जाएं।