किचन की सफाई करें इन टिप्स की मदद से, चमक उठेगा किचन का हर कोना

लाइफस्टाइल किचन की सफाई करें इन टिप्स की मदद से, चमक उठेगा किचन का हर कोना

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-08 11:54 GMT
किचन की सफाई करें इन टिप्स की मदद से, चमक उठेगा किचन का हर कोना

डिजिटल डेस्क, भोपाल। महिलाओं का पूरा समय किचन में ही निकल जाता है। पर किचन में रोज खाना पकाने के साथ और भी कई काम करने से किचन गंदा हो जाता है। जब तक हम ध्यान दे पाते हैं तब तक वहां गंदगी अपना घर बना चुकी होती है। उस के बाद उसे साफ करना एक चुनौती ही होता है। ऐसे में आप टेंशन ना लें, हमारे बताए इन टिप्स की मदद से आप अपने किचन को कुछ ही समय में साफ कर सकते हैं। आइए जानें उन टिप्स के बारे में जिनकी मदद से आप किचन की सफाई कर सकते हैं।

सबसे पहले सिंक को करें साफ

सर्फ, सिरका, पानी और ब्रश की मदद से आप किचन की सिंक की सफाई कर सकती हैं। सर्फ, सिरका और गर्म पानी का एक घोल बनाए। अब इस मिश्रण को सिंक में डाल कर कुछ देर के लिए छोड़ दें और फिर ब्रश की मदद से साफ कर दें। 

कांच के सामान की ऐसे करें सफाई

कांच के बर्तन की सफाई कागज या पूराने अखबारों से करें। इसके लिए आप एक बोतल में 50 प्रतिशत पानी और 50 प्रतिशन सिरका मिला लें और इसे कांच के बर्तन पर स्प्रे करें उसके बाद आप इसे अखबार से पोंछ दें।

टाइल्स की ऐसे करें सफाई

किचन के टाइल्स को साफ करने के लिए आप सिरका और बेकिंग सोडा को मिला कर टाइल्स की सफाई करें। 

किचन में लगे जंग को ऐसे करें साफ

किचन के जिन हिस्सों में जंग के दाग हों उनको हटाने के लिए बेकिंग सोडा में नींबू मिलाकर लगाकर छोड़ दें। 10 मिनट बाद ब्रश या कपड़े की मदद से उस जगह को रगड़ कर साफ कर दें। 
 

Tags:    

Similar News