नवरात्र स्पेशल: दुर्गा पूजा में पहनना है साड़ी तो, टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा के साड़ी लुक से ले आईडियाज

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-08 12:25 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शारदीय नवरात्रि 15 अक्तूबर 2023 से शुरू होगी वहीं इसका समापन 23 अक्तूबर को होगा और 24 अक्तूबर को दशमी तिथि पर विजयादशमी मनाई जाएगी। हर को नवरात्र की तैयारियों में जुटा हुआ है। बाजारों में नवरात्र की धूम अभी से दिखने लगी हैं। हिंदू धर्म में इस त्योहार का विशेष महत्व है। नौ दिन तक चलने वाले इस पर्व में लोग माता रानी की विधीवत् पूजा-आराधना करते हैं। वहीं महिलाएं दुर्गा पूजा के लिए पारंपरिक तरीके तैयार होती हैं और माता की पूजा करती हैं। अगर आप मां दुर्गा की पूजा में इस बार साड़ी पहनने का सोच रही हैं तो मशहूर टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा के साड़ी लुक्स से आप टिप्स ले सकती हैं। ऐश्वर्या शर्मा के साड़ी लुक बेहद ही यूनिक और शानदार हैं।

नौवारी साड़ी

मां दुर्गा की पूजा में अगर आप इस तरह की नौवारी साड़ी पहनेंगी तो आपका लुक बेहद खूबसूरत लगेगा। लाल रंग की नौवारी साड़ी देेखने में बेहद ही सुंदर लग रही है।

Full ViewFull View

बॉर्डर वाली साड़ी

इस तरह की सफेद साड़ी पर लाल रंग का बॉर्डर देखने में बेहद प्यारा लगता है। पूजा में इसे पहनकर आप अपना जलवा दिखा सकती हैं।

Full View

जॉर्जट साड़ी

इस तरह की हरे और लाल रंग की जॉर्जट साड़ी पूजा के हिसाब से बेहद ही कमाल की लगती है। इसके साथ बालों में जूड़ा जरूर लगाएं।

ऑरेंज साड़ी

पीले रंग के हैवी वर्क वाले ब्लाउज के साथ ऑरेंज रंग की साड़ी काफी प्यारी लगेगी। इसके साथ नेकपीस जरूर पहनें।

Full View

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Tags:    

Similar News