न्यू ईयर स्पेशल: न्यू ईयर पार्टी पर दिखना चाहती हो ब्यूटीफुल ,तो ट्राई करें इन सेलिब्रिटीज के आउटफिट

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-23 12:43 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नए साल को आने में अब कुछ की दिन रह गए हैं। सभी लोगों को नए साल का बहुत बेसब्री से इंतजार है। इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए सभी ने अपना प्लान बना रहे है। कोई फ्रेंड्स के साथ तो कोई अपने परिवार वालों के साथ घूमने जाने की प्लेनिंग कर रहा है। नए साल को लेकर हर कोई बहुत एक्साइटेड है। ऐसे में पार्टी में भी सबसे अलग हटकर दिखना तो बनता ही है और यही सबसे बड़ी परेशानी बन जाती है। खास करके लड़कियों के साथ, अगर आप भी न्यू ईयर पार्टी की ड्रेस को लेकर परेशान हैं,और आप पार्टी में सबसे सुंदर दिखना चाहती हो तो, आप इन सेलिब्रिटी की तरह ड्रेसअप कर सकती हैं।

जाह्नवी कपूर

इस साल की न्यू ईयर पार्टी में अगर आप भी कुछ डिफरेंट और अलग पहनने का सोच रही हैं तो ये डेस आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है। आप पार्टी में डेनिम स्कर्ट और टॉप से साथ पॉइंटेड हील्स कैरी कर सकती हैं। जिससे की आपकी लुक कंपलीट हो जाएगा और आप ब्यूटीफुल और स्टाइलिश भी दिखेंगी।

Full View

सारा अली खान

अगर आप न्यू ईयर की पार्टी दिन में अटैंड करने जा रही हैं और आपको दिन की पार्टी के हिसाब से आउटफिट समझ नहीं आ रहा है तो आप ट्राई कर सकते हो सारा अली खान का ये लुक जो देखने में तो बहुत सुन्दर है और आप इसे आसानी से कैरी भी कर सकती है।

Full View

अनन्या पांडे

अगर आप न्यू ईयर पार्टी में कुछ वाइट पहने का सोच रहे हो तो अनन्या पांडे का ये वाइट ड्रेस आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसमे अनन्या पांडे ने वाइट कलर की सोर्ट ड्रेस के साथ ब्लैक कलर के बुट्स के साथ आपने लुक को कंपलिट कर सकती हैं।

Full View

केटरीना केफ

आप भी न्यू ईयर पार्टी में कुछ डिफरेंट पहनना चहते हो तो, केटरीना केफ का ये लुक आपके लिए परफेक्ट है ये रेड कलर कि ब्यूटीफुल बेक डीजाइन गाउन से साथ आपका लुक बहोत ही सुन्दर लगेगा।

Full View

केटरीना साड़ी लुक

अगर आप साड़ी पहनने में कंफर्टेबल हैं तो आप केटरीना की तरह ब्लैक साड़ी केरी कर सकती हैं इसके साथ आप शिमरी प्लाउज केरी करेंगी तो शानदार लुक आपको मिलेगा।

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। 

Tags:    

Similar News