लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद भारतीय मूल के ऋषि सुनक के फिर पीएम बनने की संभावना, सर्वे में सबसे ज्यादा सांसदों ने सुनक के नाम पर जताई सहमती

ब्रिटेन सियासी संकट लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद भारतीय मूल के ऋषि सुनक के फिर पीएम बनने की संभावना, सर्वे में सबसे ज्यादा सांसदों ने सुनक के नाम पर जताई सहमती

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-20 13:03 GMT
लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद भारतीय मूल के ऋषि सुनक के फिर पीएम बनने की संभावना, सर्वे में सबसे ज्यादा सांसदों ने सुनक के नाम पर जताई सहमती
हाईलाइट
  • नया पीएम चुने जाने तक पद पर रहेगी ट्रस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटेन में  चल रही सियासी उठापटक के बीच एक बार फिर भारतीय मूल के ऋषि सुनक का पीएम बनने का रास्ता आसान दिखाई दे रहा है। ब्रिटेन के सांसदों के साथ हुए एक सर्वे में अधिकांश ने ऋषि सुनक के ही पीएम चुने जाने पर सहमती जताई है। जिसके बाद फिर से उम्मीद है कि ब्रिटेन को भारतीय मूल का पहला पीएम मिल सकता है।

ब्रिटेन में सियासी संकट के चलते प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। वह केवल 44 दिनों तक पीएम के पद पर रहीं। उन्होंने अपना इस्तीफा देने की घोषणा के साथ कहा कि "जब तक नए पीएम का चुनाव नहीं हो जाता तब तक वह पद पर बनी रहेंगी।" गौरतलब है कि लिज से पहले गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने भी इस्तीफा दे दिया था। सुएला के इस्तीफे के बाद पार्टी के वरिष्ठ सांसदों ने लिज के इस्तीफे की मांग भी की थी। लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद अब कंजर्वेटिव पार्टी में फिर से भारतीय मूल के ऋषि सुनक को फिर से प्रधानमंत्री बनाने की मांग उठने लगी है। हाल ही में हुए एक सर्वे के मुताबिक भी पार्टी के अधिकांश सांसद ने प्रधानमंत्री पद के लिए सुनक का चुनाव किया था।

सुनक पीएम पद के सबसे बड़े दावेदार

लिज के इस्तीफे से पहले यू-जीओवी ने एक सर्वे कराया था जिसमें दावा किया गया था कि अगर ब्रिटेन में अभी चुनाव कराये जाते हैं तो बोरिस जानसन की सरकार में वित्त मंत्री रहे भारतीय मूल के ऋषि सुनक लिज को हरा देंगे। इस सर्वे के मुताबिक सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद प्रधानमंत्री के रुप में सुनक की जगह लिज का चुनाव करने वाले अपने फैसले पर अफसोस जता रहे हैं। सर्वे के मुताबिक अगर पार्टी के सांसदों को फिर से मतदान करने का मौका अगर मिलता तो 55 फीसदी सांसद सुनक के पक्ष में फैसला देते। वहीं ट्रस को महज 25 फीसदी सांसद ही चुनते। इस सर्वे में इस बात का दावा किया गया कि वेंस्टमिंस्टर में चल रहे सियासी उठापटक के बीच यह पाया गया कि सत्ताधारी दल के सांसद ट्रस को संसदीय दल का नेता चुनने पर अफसोस जता रहे हैं। 

कौन हैं ऋषि सुनक?

भारतीय मूल के ऋषि सुनक के पूर्वज पंजाब से हैं और उनकी पत्नि अक्षता मूर्ति उद्योगपति और इन्फोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी हैं। इंग्लैंड में सुनक का राजनैतिक कैरियर शानदार रहा है। ब्रिटेन के साउथेम्पटन में 12 मई 1980 को ऋषि सुनक का जन्म हुआ था। उनकी माता का नाम ऊषा सुनक और पिता का नाम यशवीर सुनक था।  सुनक तीन भाई बहनों में सबसे बड़े हैं। ऋषि सुनक की दो बेटियां हैं। उनकी बेटियों के नाम कृष्णा सुनक और अनुष्का सुनक  है। ऋषि सुनक के दादा-दादी पंजाब के रहने वाले थे।  वह अपने बच्चों के साथ 1960 में पूर्वी अफ्रीका चले गए थे और फिर यहीं से उनका परिवार इंग्लैंड पहुंचा।ऋषि सुनक ने शुरुआती पढ़ाई इंग्लैंड के "विनचेस्टर कॉलेज" में की इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई ऑक्सफोर्ड से की है।  स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से 2006 में उन्होंने एमबीए की डिग्री भी प्राप्त की। 

 

 

Tags:    

Similar News