चीन की मुख्य भूमि में कोरोना के 157 नए स्थानीय मामले

कोविड-19 चीन की मुख्य भूमि में कोरोना के 157 नए स्थानीय मामले

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-22 16:00 GMT
चीन की मुख्य भूमि में कोरोना के 157 नए स्थानीय मामले
हाईलाइट
  • चीन की मुख्य भूमि में कोरोना के 157 नए स्थानीय मामले

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। चीनी राष्ट्रीय चिकित्सा और स्वास्थ्य आयोग ने 22 मई को कहा कि शनिवार को चीन की मुख्य भूमि में कोरोना के 169 नए मामले पाए गए, जिनमें 157 स्थानीय मामले और विदेशों से आए 12 मामले शामिल हैं। शांगहाई, पेइचिंग, थ्येनचिन और सछ्वान में क्रमश: 29, 1, 12 और 3 मामले सामने आए।

शनिवार की आधी रात तक मुख्य भूमि में कुल 4,405 पुष्ट मामले बने हुए हैं। 2,59,419 लोग चिकित्सा निगरानी में हैं।

शनिवार को मुख्य भूमि में 729 बिना लक्षण के मामले पाए गए, जिनमें 570 मामले शांगहाई में हैं। उधर इस महामारी पैदा होने के बाद हांगकांग, मकाओ और थाईवान में कुल 15,72,929 पुष्ट मामलों की रिपोर्ट मिली।

(साभार : चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News