कूलपैड कूल 20एस हुआ लॉन्च, कम कीमत में मिलेगा 50-मेगापिक्सल कैमरा 

स्मार्टफोन कूलपैड कूल 20एस हुआ लॉन्च, कम कीमत में मिलेगा 50-मेगापिक्सल कैमरा 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-13 09:02 GMT
कूलपैड कूल 20एस हुआ लॉन्च, कम कीमत में मिलेगा 50-मेगापिक्सल कैमरा 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चाइनीज कंपनी कूलपैड ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन कूल 20एस को लॉन्च ​कर दिया है। इस फोन को कम कीमत और अधिक फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल कैमरा और Dimensity 700 प्रोसेसर मिलता है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को इस को जुगनू ब्लैक, मून शैडो व्हाइट और एज़्योर ब्लू कलर में पेश किया है।

फिलहाल Coolpad Cool 20s को चीन में लॉन्च किया गया है। बात करें कीमत की तो इसे 999 युआन (करीब 11,500 रुपए) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इसके भारत लॉन्च को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Coolpad Cool 20s स्पेसिफिकेशन
Coolpad Cool 20s में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.58-इंच की LCD स्क्रीन दी गई है, जो कि फुल HD+ रेज्योलूशन देती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल लेंस के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें दूसरा 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। 

वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 4GBGB, 6GB और 8GB रैम का ऑप्शन मिलता है। इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है। 

फोन में 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन Android 11 OS बेस्ड Cool OS 2.0 पर काम करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए Coolpad Cool 20s में 4,500mAh की बैटरी दी गई जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
 


 

Tags:    

Similar News