न्यू स्मार्टफोन: ZTE Yuanhang 3D यूनिसोक T760 चिपसेट और 4,500mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

  • स्मार्टफोन में Unisoc T760 प्रोसेसर दिया गया है
  • ZTE Yuanhang 3D में 50 मेगापिक्सल कैमरा है
  • 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh बैटरी है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-27 11:03 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी जेडटीई (ZTE) ने घरेलू बाजार में अपना नया स्मार्टफोन ZTE Yuanhang 3D लॉन्च कर दिया है। सबसे बड़ी खासियत इसकी 3D डिस्प्ले है, जिसमें आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस की मदद से खास 3D इफेक्ट्स दिखाए जाएंगे। कंपनी का कहना है कि, फोन का डिस्प्ले AI-आधारित 2D से 3D कन्वर्जन करेगा। दावा किया गया है कि इसमें यूजर्स को इस फोन में बिना किसी 3D चश्मा के 3D एक्सपीरिएंस मिलेगा।

ZTE Yuanhang 3D स्मार्टफोन में Unisoc T760 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 50 मेगापिक्सल कैमरा और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4500mAh बैटरी सहित कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स...

ZTE Yuanhang 3D की कीमत

इस स्मार्टफोन को CNY 1,499 (लगभग 17,000 रुपए) की कीमत में पेश किया गया हैं जिसमें एक मात्र कॉन्फिगरेशन 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलता है। इसे सिंगल कलर ऑप्शन स्टार ब्लैक में पेश किया गया है।

ZTE Yuanhang 3D स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.58-इंच की फुल HD LCD 3D डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,080x2,408 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देगी। इसकी पिक्सल डेनसिटी 401ppi है और यह ग्लास-फ्री 3D डिस्प्ले 60-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू प्रदान करती है। इसमें AI हेड ट्रैकिंग और AI 2D-3D रियल-टाइम कन्वर्जन के साथ लेंटिकुलर ग्रेटिंग 3D डिस्प्ले तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें ऑटोफोकस सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

ZTE Yuanhang 3D Android 13 आधारित MyOS13 पर काम करता है। इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए 6GB LPDDR4X रैम के साथ Unisoc T760 चिपसेट दिया गया है, जिसे Mali-G57 MC4 GPU से जोड़ा गया है। इसमें 128GB की EMMC फ्लैश मेमोरी मिलती है। इस फोन को पावर देने के लिए 4500mAh बैटरी दी गई है, जो कि 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Tags:    

Similar News