आगामी स्मार्टफोन: Realme C61 की लॉन्च से पहले सामने आई कीमत और ऑफर, प्रमुख स्पेसिफिकेशन की पुष्टि भी हुई

  • Realme C61 की शुरुआती कीमत 7,699 रुपए होगी
  • फोन की पहली बिक्री अवधि 28 जून को शुरू होगी
  • चुनिंदा बैंक कार्ड पर 900 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-27 06:59 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी रियलमी (Realme) भारत में अपनी सी- सीरीज के तहत नए लो बजट स्मार्टफोन सी61 (C61) को लॉन्च करने वाली है। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। वहीं लॉन्च से पहले कंपनी ने हैंडसेट से जुड़ी कुछ अहम जानकारी शेयर की है। कंपनी ने Realme C61 की कीमत के साथ रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन का खुलासा किया है।

इसके अलावा कंपनी ने फोन की बिक्री और उपलब्धता के साथ ऑफर की पुष्टि भी की है। आपको बता दें कि, इससे पहले ने Realme C61 की डिजाइन के साथ कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी को शेयर किया था। इस स्मार्टफोन को 28 जून को लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं मिली जानकारी के बारे में...

Realme C61 की भारत में कीमत

इस स्मार्टफोन को भारत में 7,699 रुपए की शरुआती कीमत में लॉन्च किया जाएगा। इस कीमत में 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं इसके 4GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपए और 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपए होगी।

Realme C61 कहां होगा उपलब्ध

भारत में Realme C61 की पहली बिक्री अवधि 28 जून को दोपहर 12 बजे IST से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चैनलों पर शुरू होगी। यह अवधि 2 जुलाई को फ्लिपकार्ट और Realme India की वेबसाइट पर समाप्त होगी। जबकि यह 1 जुलाई को ऑफलाइन रिटेल स्टोर के लिए बंद हो जाएगी। प्रेस रिलीज के अनुसार, सिर्फ 4GB वैरिएंट ही ऑफलाइन खरीद के लिए उपलब्ध होगा।

मिलेंगे ये शानदार ऑफर

कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि Realme C61 को खरीदने के लिए यदि ICICI, SBI और HDFC बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो स्मार्टफोन के 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट पर 900 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। इसी के साथ पहली बिक्री के दौरान ऑनलाइन चैनलों पर स्मार्टफोन को 8,099 रुपए की कीमत पर खरीदा जा सकेगा।

Realme C61 के स्पेसिफिकेशन

कंपनी द्वारा अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार, इस स्मार्टफोन को मार्बल ब्लैक और सफारी ग्रीन शेड्स में पेश किया जाएगा। इसमें फोटोग्राफी के लिए 32-मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। साथ ही पावर देने के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी भी होगी। स्मार्टफोन में 6GB तक रैम के साथ Unisoc T612 चिपसेट दिया जाएगा। 

Tags:    

Similar News