अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन: Samsung Galaxy Z Fold 6 के नए रेंडर लीक हुए, मिल सकते हैं तीन कलर ऑप्शन

  • सैमसंग ने 10 जुलाई को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट की पुष्टि की है
  • नई तस्वीरों में फोल्डेबल फोन का चौकोर डिजाइन दिखाया गया है
  • तीन कलर ऑप्शन ब्लू, पिंक और टाइटेनियम में आने की सुझाव

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-28 08:02 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) जल्द अपना नया फोल्डेबल हैंडसेट बाजार में लाने वाली है। यहां हम बात कर रहे हैं गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 (Galaxy Z Fold 6) की, जो कि जेड फोल्ड 5 (Z Fold 5) का सक्सेसर होगा। इस फोन से जुड़ी लीक खबरें लगातार सामने आ रही हैं। वहीं हाल ही में इसके नए रेंडर ऑनलाइन लीक हुए हैं। जिसमें डिजाइन के साथ कलर ऑप्शन की जानकारी भी दी गई है।

आपको बता दें कि, सैमसंग ने 10 जुलाई को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट की पुष्टि की है, जिसमें आगामी फोल्डेबल को लॉन्च किया जाएगा। वहीं, जैसे-जैसे लॉन्च की तारीख करीब आ रही है, गैलेक्सी Z फोल्ड 6 से जुड़ी लीक जानकारी सामने आ रही हैं।

कलर और डिजाइन लीक

ताजा लीक में गैलेक्सी Z फोल्ड 6 के कलर ऑप्शन की जानकारी दी गई है। टिपस्टर Passionategeekz ने गैलेक्सी Z फोल्ड 6 के नए रेंडर शेयर किए हैं। नई तस्वीरों को देखकर लगता है कि इसमें गोल किनारों के बजाय चौकोर किनारे हैं। इसमें फोल्डेबल फोन का चौकोर डिजाइन दिखाया गया है, जो गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के डिजाइन की तरह नजर आता है।

यहां फोल्डेबल हैंडसेट को तीन कलर ऑप्शन के साथ दिखया गया है। जिसमें ब्लू, पिंक और टाइटेनियम शामिल हैं। तस्वीरों में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और होल पंच इनर डिस्प्ले भी दिखाई गई है।

सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 के लीक स्पेसिफिकेशन

अब तक सामने आई लीक रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी Z फोल्ड 6 में 7.6-इंच की QXGA+ डायनामिक AMOLED 2X इनर डिस्प्ले मिलेगी, जो 1,856x2,160 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देगी। वहीं इसमें 6.3-इंच डायनामिक AMOLED 2X कवर डिस्प्ले दिया जाएगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमें 50-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा होगा। 

कब होगा लॉन्च

सैमसंग 10 जुलाई को पेरिस से अगला गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट आयोजित करेगा। इस इवेंट का लाइवस्ट्रीम पेरिस से दोपहर 3 बजे CEST (शाम 6:30 बजे IST) YouTube और सैमसंग के सोशल चैनलों पर किया जाएगा।

सैमसंग के ​इस इवेंट में गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और गैलेक्सी Z फ्लिप 6 के अलावा सैमसंग गैलेक्सी वॉच 7, गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा, गैलेक्सी रिंग और गैलेक्सी बड्स 3 सीरीज को भी पेश किया जाएगा।

Tags:    

Similar News