Fake News: क्या सुपरमार्केट में महिला की मौत कोरोना वायरस से हुई? देखे वीडियों
Fake News: क्या सुपरमार्केट में महिला की मौत कोरोना वायरस से हुई? देखे वीडियों
डिजिटल डेस्क। कोरोना वायरस से दुनिया में आतंक मचा रखा है। इस वायरस से मरने वालों के आंकड़ें लगातार बढ़ रहे हैं। अब फेसबुक पर एक सीसीटीवी फुटेज काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला सुपरमार्केट में घूमते और सामान देखते हुए दिख रही है। अचानक से वह फिर जाती है। दावा किया जा रहा है कि युवती की मौत कोरोना वायरस से हुई है।
किसने किया शेयर?
फेसबुक पर वीडियो को Hingminashi Eikhoi ने शेयर किया है। पोस्ट पर कैप्शन है, यह कोरोना वायरस है, कोरोनावायरस की चपेट में वो आई और 2 मिनट में उसकी मृत्यु हो गई। अब कोरोनावायरस चीन, भारत, मलेशिया, सिंगापुर में है। सभी लोग सावधान रहें। वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
क्या है सच?
भास्कर हिंदी टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि किया जा रहा दावा गलत है। पड़ताल में हमें मलेशियाई समाचार रिपोर्ट मिली। जिसके अनुसार मृतक की मां ने दावा किया कि युवती की मौत कोरोना वायरस से नहीं हुई है। रिपोर्ट के अनुसार यह घटना 26 जनवरी की है। मृतक लड़की का नाम नूर इज़ाह इज्ज़ती है, जिसकी मृत्यु हॉर्ट अटैक से हुई थी।
निष्कर्ष: यह साफ है कि युवती की मौत कोरोनावायरस से नहीं बल्कि हार्ट अटैक से हुई है।