कलयुगी बेटे की शर्मनाक-खौफनाक करतूत, पबजी खेलने से रोका तो मां को गोलियों से भुना, रूम फ्रेशनर से शव को महकाया, दोस्तों को दी दावत
मां की मौत पर अंडाकरी की पार्टी कलयुगी बेटे की शर्मनाक-खौफनाक करतूत, पबजी खेलने से रोका तो मां को गोलियों से भुना, रूम फ्रेशनर से शव को महकाया, दोस्तों को दी दावत
- आरोपी बेटे ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप यकीन नहीं करेंगे। दरअसल, एक बेटे ने अपनी मां की हत्या बस इस वजह से कर दी क्योंकि वो उसे पबजी खेलने से मना करती थी। पबजी न खेलने देना बेटे को इतना बुरा लगा कि उसने मां सिर में गोली मार दी। जिससे उसकी जान चली गई। आरोपी बेटे ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
पुलिस के अनुसार मामला लखनऊ के पीजीआई इलाके का है जहां एक 16 साल के बेटे ने अपनी 40 वर्षीय मां के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। उसने तीन दिन तक मां के शव को कमरे में छुपाए भी रखा। मां के अलावा घर में उसकी 10 वर्षीय बहन भी थी जिसे उसने धमकाकर उसी कमरे में बंद कर दिया। इतना ही नहीं इसके बाद कातिल बेटे ने अपने दो दोस्तों को घर पर बुलाकर पार्टी भी की। उसने ऑनलाइन ऑर्डर करके अंडा-करी बुलाई और अपने दोस्तों के साथ मिलकर खाई। साथ में लैपटॉप पर फुकरे मूवी भी देखी। दोस्तों ने जब मां के बारे में पूछा तो उसने कहा- दादी की तबीयत खराब है तो उन्हें देखने चाची के घर पर गई हैं।
लाश से बदबू न आए इसलिए छिड़का रुम फ्रेशनर
तीन दिन तक रखा रहने के कारण शव से बदबू आने लगी थी। बदबू से लोगों को शक न हो इसलिए बेटे ने मां के शव पर रुम फ्रेशनर का छिड़काव भी किया। इसके बाद भी शव सड़ने की वजह से बदबू फैलने लगी तो पड़ोसियों ने पुलिस को शिकायत की।
पिता की लाइसेंसी पिस्टल से की हत्या
शिकायत के बाद पुलिस जब घर पर आई तो कमरे के अंदर से तेज दुर्गंध आ रही थी। लाश के पास से एक पिस्टल भी बरामद हुई जिसकी मैगनीज पूरी तरह खाली थी। पुलिस की छानबीन में सामने आया कि, मौके से बरामद पिस्टल लाइसेंसी थी, जो कि आरोपी के पिता के नाम पर रजिस्टर थी।
पिता हैं फौज में
लड़के के पिता फौज में जूनियर कमीशन्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। उनकी पोस्टिंग बंगाल में है। लखनऊ के पीजीआई इलाके के यमुनापुरम कॉलोनी में उनका घर जहां उनकी पत्नी अपने लड़के तथा लड़के साथ रहती थीं।
बता दें कि फिलहाल पुलिस आरोपी लड़के के खिलाफ नाबालिग बचचों के लिए बने कानून के तहत कार्यवाई कर रही है।