मुंबई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: गैंगस्टर लॉरेंस के भाई को अमेरिका से किया गिरफ्तार, सलमान खान के घर पर फायरिंग का था आरोप

  • मुंबई पुलिस का बड़ा एक्शन
  • लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से किया गिरफ्तार
  • एनआईए की मोस्ट वांटेड सूची में है शामिल

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-18 13:26 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। क्राइम ब्रांच टीम ने गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के भाई अनमोल विश्नोई को अमेरिका के कैलिफोर्निया से गिरफ्तार कर लिया है। इस बारे में अभी मुंबई पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन, सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि दो पहले ही अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती धारा के तहत वारंट जारी किया गया था और फिर उसे हिरासत में ले लिया गया है।

अनमोल पर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर पर फायरिंग करने का आरोप है। इसके अलावा पॉपुलर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और एनसीपी नेता बाबा सिद्दिकी के हत्याकांड में भी अनमोल का नाम आया था। अनमोल ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी।

एनआईए ने रखा था 10 लाख का इनाम

अनमोल विश्नोई पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 10 लाख रुपए का इनाम रखा था। उसका नाम एजेंसी की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल है। एजेंसी ने अनमोल के खिलाफ दो साल पहले 2 मामलों में चार्जशीट दाखिल की है। उसका नाम एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में भी शामिल है। अनमोल पर सबसे पहले साल 2012 में पंजाब के अबोहर में हमले, मारपीट और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। साल 2015 आते-आते अनमोल पर पंजाब में 6 से ज्यादा मामले दर्ज हो गए थे। इस समय अनमोल पर पूरे देश में 22 मामले दर्ज हैं। जिसमें हत्या, टारगेट किलिंग, फिरौती, आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं मामले दर्ज हैं।

Tags:    

Similar News