Mumbai News: बाबा की हत्या करने के बाद शूटर शिवा ने शुभम लोनकर, जीशान अख्तर और अनुराग कश्यप से की थी बात

  • बातचीत के दौरान दी थी बाबा की मौत होने की जानकारी
  • तीनों से बात करने के बाद मोबाइल को ठाणे स्टेशन के पास नाले में दिया था फेंक
  • मुंबई क्राइम ब्रांच मोबाइल की तलाश में जुटी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-19 23:30 GMT

Mumbai News : एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में एक और चौकाने वाला खुलासा सामने आया है। इस मामले में बहराइच से गिरफ्तार मुख्य शूटर शिव कुमार गौतम ने पूछताछ में क्राइम ब्रांच को बताया है कि बाबा की हत्या को अंजाम देने के बाद उसने अपने पास मौजूद फोन से मास्टरमाइंड शुभम लोनकर, जीशान अख्तर और शरण देने वाले आरोपी अनुराग कश्यप से बात की थी। इस बातचीत के दौरान शूटर गौतम ने तीनों को बाबा की मौत होने की जानकारी दी थी। तीनों के बीच करीब १०- १५ मिनट तक बात हुई थी। इस बातचीत के बाद गौतम ने लोनकर और अख्तर के कहने पर मोबाइल और मौजूद एक अन्य हथियार को ठाणे स्टेशन के पास मौजूद नाले में फेंक दिया था। गौतम के इस खुलासे के बाद क्राइम ब्रांच उसे स्टेशन के पास मौजूद स्पॉट पर भी लेकर गई थी और उसको बरामद करने को कोशिश में जुटी है।

मुंबई क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक 12 अक्टूबर को बाबा की हत्या को अंजाम देने के बाद शूटर गौतम रात करीब ११ बजे ठाणे स्टेशन पहुंचा था। स्टेशन पहुंचने के बाद उसने शुभम, जीशान और अनुराग को कॉल करके बात की। बातचीत के दौरान उसने उन्हें बाबा की मौत होने, अपने लीलावती अस्पताल जाने की जानकारी दी थी। लोनकर के कहने पर उसने ठाणे स्टेशन से पुणे जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ी थीं। एक अधिकारी ने बताया कि ठाणे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज से इसकी पुष्टि हुई है। गौतम ने तीनों को यह भी बताया था कि उसके साथ गए धर्मराज कश्यप और गुरमेल सिंह को मुंबई पुलिस ने घटनास्थल से ही पकड़ लिया है और ये उसने अपनी आँखों से देखा है। इस बातचीत के दौरान शुभम ने अनुराग कश्यप से शिवा को शेल्टर की व्यवस्था करने और उसको नेपाल भगाने में मदद करने को कहा था। पूछताछ में शिवा ने यह भी खुलासा किया है कि वह शुभम से बहुत ज्यादा प्रभावित था और पुणे में हमेशा उसी के गिरोह के साथ घूमता था।

आरोपी रफीक शेख के घर से 20 राउंड जिंदा कारतूस बरामद

मुंबई क्राइम ब्रांच ने बाबा की हत्या के प्लान बी में शामिल आरोपी रफीक शेख के घर से २० राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया है। यह बरामदगी रफीक से पूछताछ के बाद पुणे के उसके घर से हुई है। इस जिंदा कारतूस को आरोपी प्रवीण लोनकर ने उसे दिया था। इसके अलावा जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी आदित्य गुलांकर ने दो बार मामलें में पहले से गिरफ्तार आरोपी रूपेश मोहोल और गौरव अपुने से हथियार लिए थे।

एक को पुलिस हिरासत, जबकि 7 को न्यायिक हिरासत

क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को ५ आरोपियों को हिरासत खत्म होने के बाद फिर से कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने मुख्य शूटर शिव कुमार गौतम को २३ नवंबर तक पुलिस कस्टडी, जबकि ७ अन्य अनुराग कश्यप, ओमी त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव, अखिलेंद्र प्रताप सिंह, आदित्य गुलांकर, रफीक शेख और गौरव अपुने को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान गौतम के वकील अमित मिश्रा ने एक अर्जी दायर करते हुए मांग की कि मकोका लगाने के लिए उनके मुवक्किल का कबूलनामा जबरदस्ती न लिया जाएं

शुभम ने अनमोल बिश्नोई को दी थी जन्मदिन की बधाई

मुख्य शूटर शुभम ने पूछताछ में यह भी खुलासा किया है कि शुभम लोनकर लगातार अनमोल बिश्नोई के संपर्क में रहता था। इस दौरान उसने अनमोल बिश्नोई को दो सालों में दो बार उसके जन्मदिन पर बधाई का मैसेज भी भेजा था। गौतम के मुताबिक शुभम अनमोल बिश्नोई का बेहद ही खास आदमी है और वह उस पर बहुत विश्वास करता है।

Tags:    

Similar News