Nagpur News: 4 जुआ अड्डों पर छापा- 19 जुआरी गिरफ्तार, जुआरियों से सवा लाख रुपए का माल जब्त
- अलग-अलग टीमों ने कार्रवाई कर 19 जुआरियों गिरफ्तार किए
- कोराड़ी, हिंगना, इमामवाड़ा और नंदनवन पुलिस के टीम ने कार्रवाई की
Nagpur News : पुलिस की अलग-अलग टीमों ने कार्रवाई कर 19 जुआरियों को गिरफ्तार किया। इनसे 1.21 लाख रुपए का माल जब्त किया गया। आरोपियों में कुछ सटोरिए और जुआरी शामिल हैं। कोराड़ी, हिंगना, इमामवाड़ा और नंदनवन पुलिस के टीम ने कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार कोराडी पुलिस ने श्रीवास नगर, सेवानंद स्कूल के पास खुली जगह पर चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारकर जुआरी अजय डाॅक्टर अडकने (27), अमित भगवान निमोने (29) श्रीवास नगर नागपुर, अमित बबन लश्करे (19), महादुला, कोराडी, आकाश सापुजी सुटे (24), कोराड़ी, महादुला निवासी को गिरफ्तार किया। जुआरियों से नकद 710 रुपए, मोबाइल, दोपहिया वाहन सहित करीब 1,01,700 रुपए का माल जब्त किया। आरोपियों पर धारा 12 (अ) के तहत मामला दर्ज किया गया।
हिंगना पुलिस
हिंगना पुलिस ने गश्त के दौरान गुप्त पर येरनगांव चौक बस स्टाॅप के पास, हिंगना में सार्वजनिक जगह पर छापेमारी कर कल्याण नामक सट्टे की खायवाली और लागवाड़ी कर हार-जीत का खेल रहे जुआरी को पकड़ा। गिरफ्तार सटोरिया विलास जयराम राठोड़ (41), दाभा, तांडा, येरनगांव को रंगेहाथ पकड़ा। तलाशी में नकद 3,870 रुपए व अन्य सामग्री सहित 10,375 रुपए का माल जब्त किया। धारा 12 (अ) के तहत मामला दर्ज किया गया।
इमामवाड़ा
इमामवाड़ पुलिस ने जाटतरोड़ी नं.-2, इंदिरा नगर, इमामवाड़ा में सार्वजनिक जगह पर छापे मारकर कल्याण नामक सट्टे की खायवाली-लागवाड़ कर हारजीत का जुआ खेलते हुए पकड़ा। पकड़े गए जुआरियों में सचिन सुरेश गेडाम (39), जयंती मैदान के पास, रामबाग, अमोल दिलीप जंगम (38), पांच नल चौक, रामबाग निवासी को धरदबोचा। तलाशी लेने पर नकद 2,180 रुपए व अन्य सामग्री जब्त की गई। धारा 12 (अ) के तहत मामला दर्ज किया।
नंदनवन
नंदनवन पुलिस ने गश्त के दौरान जगनाड़े चौक, गली नं.-1 में खुली जगह में छापेमारी कर ताश पत्ते पर हार-जीत का दांव लगाते हुए जुआरियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार जुआरियों में राकेश गंगाराम मुके (42), संतोष शिवप्रसाद शाहू (35), नीलेश सूर्यभान जगताप (38), तिरुमला नारायण शेट्टी (36), दुर्गेश परमानंद वाघमारे (30), गोयल रमेश ढाके (32), कुणाल अरूण ढेपे (45), रामदास पांडुरंग राहाटे (56), राकेश ठाकरे (32), विजय निखारे (31), पिंटू लांडगे (35) और गुलशन परमांनद वाघमारे (35), नंदनवन झोपड़पट्टी निवासी का समावेश है। आरोपियों से नकद 7,350 रुपए जब्त किए। धारा 12 के तहत मामला दर्ज किया गया।