यूपी में एक लाख का इनामी अपराधी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-23 12:36 GMT
डिजिटल डेस्क, कन्नौज। यूपी के कन्नौज जिले में बच्ची के साथ हैवानियत करने वाले एक लाख के इनामी अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वो घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस की मानें तो गुरसहायगंज में आरोपी ने आठ महीने पहले 12 वर्षीय बालिका के साथ हैवानियत की थी। इसके बाद मरणासन्न हालत में झाड़ियों में फेंककर फरार हो गया था। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी बालिका 23 अक्तूबर को मिट्टी की गोलक खरीदने के लिए बाजार गई थी।

इस दौरान फरुर्खाबाद जनपद के कमालगंज थाना क्षेत्र के खुदागंज निवासी रामजी वर्मा (19) पुत्र रमेश ने उसके साथ हैवानियत की थी। उसे लहुलूहान कर मरणासन्न हालत में डाक बंगला के पीछे झाड़ियों में छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस ने बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया था।

डॉक्टरों ने बालिका को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया था। इसके बाद हालत में सुधार होने पर बच्ची को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। वारदात के बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। पुलिस के लिए सिरदर्द बना अपराधी करीब आठ माह से चकमा दे रहा था। गुरूवार की रात पुलिस टीम की उससे मुठभेड़ हो गई। उसकी तलाश के दौरान जैसे ही पुलिस टीम तेराजाकेट के पास मलिकपुर रोड पर पहुंची, आरोपी ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि देर रात पुलिस मुठभेड़ में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। यह दुर्दांत किस्म का अपराधी है और एक लाख रुपए का इनामी है। पिछले साल अक्टूबर महीने में एक बच्ची के साथ जघन्य घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद से वह फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि उसकी तलाश में पुलिस टीम ने पश्चिम बंगाल व दक्षिण भारत तक पीछा किया था। कन्नौज के सदिकापुर में एक बच्ची की हत्या करने के बाद जमीन में गाड़ दिया था। पांच से छह साल की बच्चियां इसकी टॉरगेट हैं। रेकी कर घटना को अंजाम देता था।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News