सुनसान इलाकों में बुजुर्गो पर हमला करने वाला गिरफ्तार
पकड़ने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान धनहा थाना क्षेत्र के मुसहरी बैरा बाजार गांव निवासी अमल यादव के रूप में हुई है। इधर, इलाज के दौरान लालजी यादव को मौत हो गई।
इससे पहले इस इलाके में 24 मई को मुसहरी बैरा बाजार गांव निवासी लक्ष्मी यादव (70 ) पर धारदार हथियार से हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया था, जिनकी चार जून को इलाज के दौरान मौत हो गई थी।इसी तरह, 5 जून की रात बैरा बाजार गांव निवासी पहवार यादव (80) और झलरी देवी (75) के ऊपर चाकू से हमला किया गया था और उनकी मौत हो गई।
पुलिस इन घटनाओं की जांच कर रही है। इनमे सभी हमले सुनसान इलाके में किए गए थे और निशाने पर बुजुर्ग थे। पुलिस को आशंक है कि ये सभी हत्या एक ही व्यक्ति द्वारा किया गया। पुलिस उपाधीक्षक कैलाश प्रसाद बताते है कि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पूछताछ और जांच के बाद ही सभी मामलों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस प्रथमदृष्ट्या इसे साइको किलर बता रही है।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|