शहडोल: अज्ञात वाहन की ठोकर से स्कूटी सवार युवक की मौत, दो गंभीर

  • नहीं मिला शव वाहन, ऑटो से ले जाना पड़ा शव
  • सूचना पर डायल 100 व 108 एंबुलेंस घटना स्थल पहुंची।
  • शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पीएम के लिए भेजा।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-25 10:24 GMT

डिजिटल डेस्क,शहडोल। जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कमता में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने स्कूटी को जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे स्कूटी सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह हादसा गुरुवार की शाम कुनुक नदी पुल के पास हुआ। जानकारी के अनुसार ग्राम साखी के भटिया गांव से तीन युवक स्कूटी से जा रहे थे। तभी अज्ञात वाहन ने पीछे से ठोकर मार दी, जिससे स्कूटी चालक गोलू बैगा की मौके पर ही मौत हो गई।

उसमें सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर डायल 100 व 108 एंबुलेंस घटना स्थल पहुंची। घायलों को एंबुलेंस से जैतपुर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने घायलों को मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर कर दिया।

मृतक गोलू के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पीएम के लिए भेजा। अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर तलाश की जा रही है।

खली शव वाहन की कमी-

बताया गया है कि जहां पर हादसा हुआ वह सूनसान है। पुलिस द्वारा जैतपुर अस्पताल सहित अन्य प्रकार से प्रयास किया गया लेकिन शव वाहन नहीं मिलने पर आटो बुक कर अस्पताल तक ले जाना पड़ा।

Tags:    

Similar News