Shahdol News: शहडोल स्टेशन के समीप मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी, डाउन लाइन चालू होने के बाद भी अप लाइन में आने वाली नर्मदा एक्सप्रेस बुढ़ार में 3 घंटे खड़ी रही

  • शहडोल स्टेशन के समीप मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी
  • डाउन लाइन चालू होने के बाद भी अप लाइन में आने वाली नर्मदा एक्सप्रेस बुढ़ार में 3 घंटे खड़ी रही

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-04 11:51 GMT

Shahdol News: रेलवे स्टेशन शहडोल से बुढ़ार दिशा की ओर रेलवे यार्ड के समीप गिट्टी लोड़ मालगाड़ी के 2 डिब्बे रविवार दोपहर करीब 2 बजे बेपटरी हो गई। हादसा तब हुआ जब शहडोल रेलवे यार्ड से गिट्टी भरकर मालगाड़ी मेन लाइन पर आ रही थी। हादसे के बाद अप लाइन पर यात्री ट्रेनों के साथ ही मालगाड़ी की आवाजाही ठप हो गई पर डाउन लाइन पर यातायात प्रभावित नहीं हुआ। इधर, अप लाइन में आवाजाही बंद होते ही बिलासपुर, अनूपपुर दिशा की ओर से आकर कटनी, जबलपुर व भोपाल की ओर जाने वाली यात्री ट्रेनों को बुढ़ार, अनूपपुर व अन्य स्टेशनों पर रोक दिया गया। इससे शहडोल से कटनी की दिशा की ओर जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ट्रेन के इंतजार में परेशान यात्रियों ने कहा कि मालगाड़ी के डिब्बे दो बजे बेपटरी हुई। इसके एक घंटे बाद लगभग 3.17 बजे 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस बुढ़ार रेलवे स्टेशन पहुंची और वहां 3 घंटे से ज्यादा समय तक खड़ी रही। यात्रियों ने बताया कि डाउन लाइन से नर्मदा को शहडोल स्टेशन से निकाला जा सकता था, इससे यात्रियों की मुसीबतें कम होती।

यह भी पढ़े -हाथी भगाने के लिए 10 पटाखे देकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेते हैं, गांव के बाहर हाथी पहुंचे तो वनकर्मी फोन तक नहीं उठाते

नर्मदा एक्सप्रेस के इंतजार में दोपहर से हो गई रात

शहडोल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक तीन पर नर्मदा एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे यात्रियों ने बताया कि वे दोपहर 3 बजे नर्मदा एक्सप्रेस पकडऩे के लिए स्टेशन पहुंच गए थे। स्टेशन में हर बार थोड़ी देर में ट्रेन का अनाउंस किया गया और रात 8 बजे तक स्टेशन नहीं पहुंची।

कनेक्टिंग ट्रेन पकडऩे वाले यात्री ऐसे हुए परेशान

- कुछ यात्री जिन्हे कटनी जंक्शन से दिल्ली, सतना, इलाहाबाद दिशा की ओर जाने वाली ट्रेन पकडऩी थी, ऐसे यात्रियों को परेशानी हुई।

- इटारसी से दूसरी ट्रेन पकडक़र पुटपरती जाने वाले एक यात्री ने बताया कि सुबह तक नर्मदा एक्सप्रेस इटारसी नहीं पहुंची तो उनके यात्रा का पूरा प्लान की चौपट हो जाएगा।

- ट्रेन क्रमांक 22910 पुरी-बलसाड़ एक्सप्रेस भी 5 घंटे विलंब से रात 8.20 बजे शहडोल स्टेशन से रवाना हुई। इससे लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़े -मध्यप्रदेश में आज 02-नंवबर-2024 को डीजल की कीमत

स्टेशन के समीप हादसा, फिर भी लगा ज्यादा समय

शहडोल रेलवे स्टेशन के समीप ही मालगाड़ी के दो डिब्बे बेटपरी हुई। इसके बाद भी यातायात बहाल करने में साढ़े 5 घंटे से ज्यादा समय लग गया। जानकार बताते हैं कि बिलासपुर मंडल द्वारा शहडोल में उपलब्ध संसाधनों में लगातार कटौती जा रही है। इसका नुकसान इमरजेंसी सेवाओं के मामले में हो रहा है।

Tags:    

Similar News