शहडोल: पटवारी की हत्या मामले में पुलिस को चार फरार आरोपियों की तलाश
आरोपी शुभम विश्वकर्मा को रिमांड में लेकर पूछताछ
डिजिटल डेस्क,शहडोल।
ब्यौहारी के गोपालपुर घाट पर 25 नवंबर की रात रेत माफिया के ट्रैक्टर से कुचलकर पटवारी प्रसन्न सिंह की हत्या मामले में पुलिस को चार आरोपियों की तलाश है। इसमें एक ट्रैक्टर मालिक और तीन ट्रैक्टर के ड्राइवर शामिल हैं। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी शुभम विश्वकर्मा को पुलिस ने गुरूवार तक रिमांड में लेकर पूछताछ शुरू की है। माना रहा है कि इस पूछताछ के बाद मामले को लेकर और कडिय़ां जुड़ सकती है।
कार्रवाई के नाम पर कोरम पूर्ति कर लौटी टीम
ब्यौहारी के आसपास तीन जिले शहडोल, मैहर और सीधी की सीमा पर सोन नदी के दोनों तट से लगे 6 गांव में रेत के अवैध भंडारण के लिए मंगलवार को संयुक्त टीम ने दबिश दी तो टीम की यह कार्रवाई एक ही दिन चली। बुधवार को टीम ने कहीं भी कार्रवाई नहीं की, अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में ही रहे।
सडक़ तोडऩे की नहीं हुई कार्रवाई
सोन घडिय़ाल अभयारण्य में नौघटा से गोपालपुर तक रेत के अवैध खनन के लिए रेत माफिया द्वारा तैयार अवैध सडक़ को तोडऩे की कार्रवाई बुधवार को भी नहीं हुई। लगभग दो किलोमीटर सडक़ से ही रेत का अवैध खनन और परिवहन का खेल चलता रहा।