शहडोल: सरकारी जमीन पर कब्जा और राजस्व विभाग की नाकामी से गुस्से में नागरिक

  • कल्याणपुर के साथ ही बुढ़ार, धनपुरी में खुलेआम अतिक्रमण पर तेज हुई कार्रवाई की मांग
  • खुलेआम शासकीय जमीनों पर अतिक्रमण का खेल चल रहा है और राजस्व विभाग के अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं।
  • खुलेआम अतिक्रमण पर समय रहते कार्रवाई नहीं होने से लोग गुस्से में हैं।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-25 09:39 GMT

डिजिटल डेस्क,शहडोल। कल्याणपुर में 30 एकड़ से ज्यादा शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान सहित अन्य गतिविधियां संचालित होने का मामला सामने आने के बाद राजस्व महकमे की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं तो खुलेआम अतिक्रमण पर समय रहते कार्रवाई नहीं होने से लोग गुस्से में हैं।

नागरिकों का कहना है कि शहडोल शहर के साथ ही बुढ़ार, धनपुरी, ब्यौहारी, केशवाही सहित अन्य स्थानों पर खुलेआम शासकीय जमीनों पर अतिक्रमण का खेल चल रहा है और राजस्व विभाग के अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं।

- खुलेआम अतिक्रमण और राजस्व विभाग के अधिकारियों की अनदेखी पर पर्दा डालने का आलम यह है कि चाहे भले ही पूरी की पूरी शासकीय जमीन अतिक्रमण के दायरे में आ जाए पर जांच होगी तो एक भी अधिकारी दोषी नहीं पाए जाएंगे।

कैलाश तिवारी पूर्व जिला महामंत्री भाजपा शहडोल

- राजस्व विभाग के अधिकारी गड़बड़ी करने के बाद प्रमोशन पाते हैं, इसलिए उनमें भय नहीं है। शहडोल में सब कुछ संभव है। अतिक्रमण हो रहा है और कोई भी दोषी नहीं पाया जाएगा।

अमिता चपरा पूर्व अध्यक्ष महिला एवं वित्त विकास निगम केबिनेट मंत्री दर्जा

- सोहागपुर उपखंड अंतर्गत शहरी क्षेत्र शहडोल, बुढ़ार, धनपुरी से संलग्न ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर शासकीय भूमियो पर अतिक्रमण की लगातार शिकायतें मिल रही है। राजस्व अमले की उदासीनता एवं जिम्मेदार अधिकारियों की निष्क्रियता के कारण बड़े पैमाने पर अवैध कब्जा की प्रवृत्ति में इजाफा हुआ है। दोषी राजस्व अमले पर समय रहते कार्रवाई नहीं होना इसका प्रमुख कारण है।

चंद्रेश द्विवेदी विधि प्रकोष्ठ भाजपा

Tags:    

Similar News