शहडोल: शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने 5 को आएंगे मुख्यमंत्री

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-03 10:38 GMT

शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस का शुभारंभ अब 5 अक्टूबर को होगा। आदिवासी अंचल शहडोल संभाग की बहुप्रतिक्षित मांग को लेकर रेलवे और जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार सुबह 10 बजे शहडोल में एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सीएम के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय से संधोशित कार्यक्रम जारी किया गया है। इससे पहले मुख्यमंत्री 3 अक्टूबर को शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाले थे। मुख्यमंत्री का 3 अक्टूबर का दौरा अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर 5 अक्टूबर को सुबह 10 बजे किया गया है।

रात में ट्रेन चलाने की मांग

रेलवे प्रशासन द्वारा शहडोल-नागपुर ट्रेन को लेकर जो टाइमिंग पहले निर्धारित की गई थी, उसे लेकर लोगों में असंतोष है। पूर्व निर्धारित टाइमिंग के अनुसार एक्सप्रेस ट्रेन नागपुर से सोमवार को दोपहर 11.45 बजे रवाना होकर रात 12 बजे शहडोल पहुंचती और मंगलवार प्रात: 5 बजे शहडोल से रवाना होकर साढ़े 13 घंटे में शाम 6.30 बजे नागपुर पहुंचती। रेल यात्रियों का कहना है कि ट्रेन की टाइमिंग ऐसी हो कि शहडोल और नागपुर दोनों ही स्टेशनों से रात 8 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह गंतव्य स्टेशन पहुंचे। इस टाइमिंग में ट्रेन चलने से रास्ते में पडऩे वाले उमरिया, कटनी, जबलपुर, सिवनी व छिंदवाड़ा के लोग नागपुर और शहडोल दोनों ही शहरों में सुबह पहुंचकर काम निपटाकर रात में वापस हो सकेंगे।

Tags:    

Similar News