शहडोल: सोता रहा प्रशासन, अवैध रूप से खनन कर भंडारित कर ली भारी मात्रा में रेत
सोन, बनास नदी व सोन घडिय़ाल क्षेत्र से निकली 41 ट्राली से अधिक रेत जब्त
डिजिटल डेस्क,शहडोल।
खदानें बंद होने तथा बरसात में प्रतिबंधित होने के बाद भी नदी-नालों का सीना छलनी कर रेत का अवैध खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है। माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से रेत का खनन कर भंडारित किया गया, लेकिन संबंधित प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। मिली शिकायतों पर कलेक्टर को संज्ञान लेना पड़ा। जिनके निर्देश पर ब्यौहारी क्षेत्र में कार्रवाई कराकर 205 घनमीटर रेत जब्त की गई, जिन्हें आठ अलग-अलग स्थानों पर अवैध रूप से संग्रहित करके रखा गया था। अवैध रूप से भंडारित रेत का खनन सोन व बनास नदी के अलावा सोन अभ्यारण्य इलाके से करके किया गया था।
आठ स्थानों से रेत की जब्ती
ब्यौहारी क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बुड़वा एवं आसपास के क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। खनिज निरीक्षक समय लाल गुप्ता ने बताया कि कलेक्टर वंदना वैद्य ने खनिज, राजस्व एवं पुलिस अमले को कार्रवाई के निर्देश दिए। हुई संयुक्त कार्रवाई में तहसील ब्यौहारी के ग्राम बुड़वा, सथनी एवं जनकपुर के 8 अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई की गई। जहां भंडारित कुल 205 घन मीटर (डग्गी में करीब 41 ट्राली) रेत जब्त किए गए। जब्त रेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सुपुर्दगी में दिया गया।
इन पर प्रकरण दर्ज
भूमि स्वामियों रामकिशोर खैरवार, पन्नालाल गुप्ता, द्वारिका शर्मा, सुन्दर सिंह गहरवार, अभिषेक तिवारी, रामदयाल तिवारी, कृष्णकुमार शिवकुमार की जमीनों पर अवैध रूप से रेत भण्डारित करके रखा गया था। कार्रवाई के दौरान राजस्व अभिलेखों एवं मौके पर उपस्थित लोगों के कथन अनुसार पाया गया कि इनकी जमीनों पर पुष्पेन्द्र तिवारी, कामता यादव, रिन्कू पाण्डेय द्वारा अवैध भण्डारण किया गया है। अवैध रेत भण्डारण किए जाने के फलस्वरूप भूमि स्वामियों एवं अवैध भण्डारणकर्ताओं के विरुद्ध खनिज नियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। खनिज अधिकारी देवेंद्र पटेल ने बताया कार्रवाई जारी रहेगी।