सतना: मगरमच्छ के हमले में महिला की मौत

  • रामनगर थाना क्षेत्र के झिन्ना की घटना
  • पुलिस टीम ने मौके पर जाकर प्रारंभिक जांच-पड़ताल के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया।
  • हाल में हुई बारिश के बाद मगरमच्छ तालाब में आ गया

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-12 12:36 GMT

डिजिटल डेस्क,सतना। रामनगर थाना क्षेत्र के झिन्ना गांव में बाणसागर से लगे तालाब की तरफ गई महिला की मगरमच्छ के हमले में मौत हो गई, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि रामवती पति रामदुलारे कोल (76) रविवार सुबह लगभग 5 बजे घर से 100 मीटर की दूरी पर स्थित तालाब के पास नित्यक्रिया के लिए गई थी, लेकिन जब वह काफी देर तक नहीं लौटी तो परिजन खोजने निकल पड़े।

इसी दौरान तालाब के करीब जाने पर महिला दिख गई जिसे मगरमच्छ ने जबड़े में दबोच रखा था, यह देखते ही ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए पानी में लाठी-डंडों से हलचल मचाई, जिससे घबराकर मगरमच्छ ने रामवती को छोड़ दिया और गहराई में चला गया।

तब किसी तरह खींचकर उसे बाहर लाया गया, लेकिन तब तक सांसें थम चुकी थीं। महिला के शरीर में जगह-जगह गहरे घाव थे, जिनसे ताजा खून बह रहा था। यह खबर तुरंत डायल 100 पर दी गई तो पुलिस टीम ने मौके पर जाकर प्रारंभिक जांच-पड़ताल के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया।

अक्सर आ जाते हैं जलीय जीव

परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि तालाब बाणसागर बांध से लगा हुआ है, जिसमें अक्सर मगरमच्छ आ जाते हैं। पूर्व में भी कई बार जलीय जीवों को यहां देखा जा चुका है।

हाल में हुई बारिश के बाद मगरमच्छ तालाब में आ गया, जिसने नित्यक्रिया के लिए गई महिला को दबोच लिया। वहीं यह घटना सामने आने पर वन विभाग के अधिकारी भी जांच के लिए झिन्ना पहुंचे थे।

Tags:    

Similar News