Satna News: अलग-अलग सडक़ हादसों में 2 की मौत, 6 घायल
- अमदरा थाना अंतर्गत झुकेही में किसी वाहन की ठोकर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
- रिगरा ओवर ब्रिज के पास गुरुवार तडक़े ट्रेलर ट्रक अनियंत्रित होकर आगे खड़ी बोलेरो से भिड़ गया।
Satna News: अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 12 घंटे के अंदर घटित हुई 4 सडक़ दुर्घटनाओं में 2 युवकों की मौत हो गई, वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको उपचार के लिए सतना-मैहर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इसी के साथ मर्ग और अपराध दर्ज कर जांच भी की जा रही है।
हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार की जान गई
बदेरा थाना अंतर्गत घोरवई के पास तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जिस पर अपराध दर्ज कर पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है। टीआई अभिषेक सिंह परिहार ने बताया कि मनीष पुत्र पांडु यादव 20 वर्ष, निवासी बम्हनगवां, थाना बरही, जिला कटनी, गुरुवार शाम को लगभग 4 बजे बंधी में रहने वाली मौसी के घर से बाइक क्रमांक एमपी 21 जेडसी 1841 में सवार होकर गांव लौट रहा था।
इसी दौरान घोरवई के पास रेत लेकर सामने से आए हाइवा क्रमांक एमपी 19 जेडजी 2040 ने जोरदार टक्कर मारते हुए युवक को चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद आरोपी चालक मौके पर हाइवा छोडक़र भाग निकला, जिसे पुलिस ने जब्त करने के बाद मृतक का शव मरचुरी में रखवा दिया है।
हाइवे पर हादसे में कटनी के युवक की मृत्यु
अमदरा थाना अंतर्गत झुकेही में किसी वाहन की ठोकर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक अजय सिंह पुत्र पंचम सिंह गोंड 25 वर्ष, निवासी करहिया थाना कुठला, जिला कटनी, गुरुवार की सुबह बाइक से जा रहा था, तभी लगभग 7 बजे कैमोर रोड पर कामधेनु धर्मकांटा के पास तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे युवक को गंभीर चोट आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे की खबर लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एकत्र हो गए और सडक़ पर जाम लगा दिया। अंतत: पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए लोगों को हटाकर यातायात बहाल कराया और शव को मरचुरी भेजकर पोस्टमार्टम कराया।
कार की ठोकर से दुकान में घुसी बाइक, 4 घायल
रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत सतरी मोड़ पर कार की ठोकर लगने से बाइक दुकान में जा घुसी, जिससे 4 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि सतरी निवासी अर्जुन पुत्र बब्बू आदिवासी 19 वर्ष, बुद्धसेन पुत्र राजकुमार 30 वर्ष और सुरेन्द्र पुत्र राजनंद रावत 21 वर्ष, गुरुवार दोपहर को लगभग 3 बजे सज्जनपुर से बाइक पर बैठकर गांव लौट रहे थे। इसी दौरान सतरी मोड़ पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार ठोकर मार दी, जिससे तीनों लोग गाड़ी समेत सडक़ किनारे स्थित चाय-पान के टपरे में घुस गए, जहां चाय पी रहा ट्रक ड्राइवर अलाउद्दीन पुत्र जलालुद्दीन खान 40 वर्ष, निवासी गंधार, जिला देवास, भी चपेट में आकर घायल हो गया। वह इंदौर से धान लेकर यहां आया था। गंभीर रूप से घायल होने पर चारों लोगों को एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल लाया गया।
ट्रेलर ने बोलेरो को पीछे से ठोका
नादन-देहात थाना अंतर्गत रिगरा ओवर ब्रिज के पास गुरुवार तडक़े ट्रेलर ट्रक अनियंत्रित होकर आगे खड़ी बोलेरो से भिड़ गया। इस हादसे में बोलेरो सवार 2 लोग घायल हो गए, तो वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग की एक लेन पर यातायात ठप हो गया। यह खबर लगने पर पुलिस और हाइवे पेट्रोलिंग टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान में जुट गईं। दोनों घायलों को एम्बुलेंस के जरिए सिविल अस्पताल भेजा गया तो क्रेन बुलाकर ट्रेलर हटाते हुए यातायात बहाल कराया गया। पूछताछ में पता चला कि ड्राइवर को झपकी लग जाने से ट्रेलर बेकाबू हो गया था।