Satna News: 7.60 लाख के मवेशियों से लोड ट्रक जब्त, चालक समेत 4 गिरफ्तार

  • पूछताछ करने पर आरोपियों ने कटनी से भैंस-पडा लोडकर यूपी ले जाने का खुलासा किया।
  • मप्र कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4/6 का अपराध पंजीबद्ध कर गुरुवार सुबह कोर्ट में पेश कर दिया गया।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-15 10:31 GMT

Satna News: ट्रक में क्रूरता पूर्वक भरकर यूपी ले जाए जा रहे 38 भैंस-पडा को मुक्त कराने के साथ चित्रकूट पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है। टीआई डीआर शर्मा ने बताया कि बुधवार देर रात को पेट्रोलिंग के दौरान ट्रक क्रमांक एमएच 40 सीएम 6098 तेजी से यूपी की तरफ जाते दिखा, जिसे संदेह के आधार पर रोककर तलाशी ली गई तो पिछले हिस्से में पार्टीशन कर 33 भैंस और 5 पडा लोड मिले, जो बहुत बुरी हालत में थे।

मवेशियों के मिलने पर ट्रक में सवार जुबेर पुत्र अनीश खान 24 वर्ष, उसके बड़े भाई जुनैद खान 26 वर्ष और समीर खान पुत्र फारूख 20 वर्ष, निवासी तावली, जिला मुजफ्फरनगर(यूपी), के साथ चालक मनमोहन पुत्र रामसहाय पटेल 30 वर्ष, निवासी चरी-कारीतलाई, जिला कटनी, को हिरासत में लेकर कागजात प्रस्तुत करने के लिए कहा गया, पर आरोपी कोई दस्तावेज नहीं दे पाए।

पुलिस ने दर्ज किया अपराध

कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने कटनी से भैंस-पडा लोडकर यूपी ले जाने का खुलासा किया। ऐसे में आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(घ) और मप्र कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4/6 का अपराध पंजीबद्ध कर गुरुवार सुबह कोर्ट में पेश कर दिया गया।

कार्रवाई में जब्त 38 भैंस-पडा की कीमत 7 लाख 60 हजार और ट्रक का बाजार मूल्य 15 लाख रुपए निकालते हुए कुल 22 लाख 60 हजार की जब्ती बनाई गई है। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक श्यामलाल, दिनेश लाल और आरक्षक विपिन सिंह ने अहम भूमिका निभाई।

Tags:    

Similar News