अज्ञात हाइवा चालक ने बाइक सवारों को कुचला, दो की मौत, एक गंभीर...
डिजिटल डेस्क, सतना। रामपुर बघेलान थाना अंतर्गत तेज रफ्तार अज्ञात हाइवा चालक ने बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे में उदयभान सिंह पिता रामबहोर सिंह (४५) और अंकित तिवारी पिता शौखीलाल तिवारी (२१) दोनों निवासी टिवनी देवी टोला की मौके पर मौत हो गई, जबकि शीवेन्द्र आदिवासी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को संजय गांधी अस्पताल रीवा में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा २७९, ३३७, ३०४ (ए) के तहत कायमी कर तलाश में जुट गई है।
ये है घटनाक्रम
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उदयभान सिंह, अंकित तिवारी और शीवेन्द्र आदिवासी एक ही बाइक में सवार होकर २ जून की रात तकरीबन साढ़े १० बजे गोरइया से गांव तिवनी लौट रहे थे, जैसे ही बाइक सवार चोरमारी में छिरहा नाला के पास पहुंचे, तेज रफ्तार हाइवा चालक बाइक सवारों को कुचलकर वाहन समेत भाग निकला। सडक़ हादसे में जहां उदयभान सिंह, अंकित की मौके पर मौत हो गई वहीं शीवेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया, उसका एक पैर भी कट गया। राहगीरों की मदद से घायल को रामपुर सीएचसी भेजा गया। डॉक्टरों ने संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर कर दिया।
परिजन ने लगाया जानबूझ कर कुचलने का आरोप
इस मामले में मृतक उदयभान सिंह के परिजन ग्रामीणों के साथ शनिवार को रामपुर बघेलान थाने पहुंच गए। परिजन का आरोप था कि वर्ष २०१४ में उदयभान के भाई की हत्या हुई थी। इसी मामले में ९ जून को उसकी गवाही होनी थी। जिस हाइवा चालक ने एक्सीडेंट किया है वह हत्या मामले में आरोपी है, जमानत पर छूटकर बाहर आया है। परिजन के आरोप हैं कि उदयभान गवाही ने दे सके इसलिए हाइवा चालक ने जानबूझकर घटना को अंजाम दिया है। इस बीच रामपुर बघेलान विधानसभा के विधायक व्रिक्रम सिंह भी थाने पहुंचकर परिजन को समझाइस दी। थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।