सतना: रेलवे ओवर ब्रिज पर बेकाबू कार का तांड़व, एक के बाद एक 3 बाइकों को मारी ठोकर, 6 घायल

  • रेलवे ओवर ब्रिज पर बेकाबू कार का तांड़व
  • एक के बाद एक 3 बाइकों को मारी ठोकर, 6 घायल

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-22 05:36 GMT

डिजिटल डेस्क, सतना। नशे में धुत युवक ने मैहर में रेलवे ओवर ब्रिज पर तूफानी रफ्तार में कार चलाकर एक के बाद एक 3 मोटरसाइकिलों को ठोकर मार दिया, जिससे 6 लोग घायल हो गए, तो वहीं इस घटना से अफरा-तफरी मच गई। ओवर ब्रिज पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने बताया कि रविवार रात को रीवा रोड पर बने ओवर ब्रिज में सामान्य गति से यातायात चल रहा था, तभी लगभग 8 बजे अमरपाटन की तरफ से कार क्रमांक एमपी 20 एफए 4925 तेज रफ्तार में आई और रॉग साइड में जाकर एक के बाद एक 3 बाइकों को ठोकते हुए डिवाइडर से टकराकर रुक गई। कार की टक्कर इतनी तेज रही कि बाइकों में बैठे लोग उछल-उछलकर डिवाइडर के दूसरी तरफ जा गिरे। गाड़ी रुकते ही नशेड़ी ड्राइवर नीचे उतरकर भाग गया, तो वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया, इसके साथ ही क्षतिग्रस्त गाडिय़ों को ओवर ब्रिज से हटवाकर थाने में खड़ा कराया।

यह भी पढ़े -हाइवे से 20 फीट नीचे पलटी कार, एक की मौत 4 घायल

लग गया था जाम 

ओवर ब्रिज पर बेकाबू कार के तांडव में सतीश पुत्र रवीन्द्र मिश्रा 32 वर्ष, निवासी सोनवारी, सुधीर पांडेय पुत्र लक्ष्मीनारायण पांडेय 25 वर्ष, निवासी मऊगंज, धनेन्द्र सिंह 50 वर्ष, महेन्द्र सिंह 30 वर्ष और मेघा सिंह 28 वर्ष, निवासी कटनी, रंजन सिंह 25 वर्ष और आलोक सिंह 32 वर्ष, निवासी उमरिया, गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पीडि़तों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान पर कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि दुर्घटना के चलते ओवर ब्रिज पर लगभग आधे घंटे तक जाम लगा रहा, जिसमें सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन फंस गए और आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया था।

यह भी पढ़े -पेट्रोल पम्पकर्मी की हत्या के आरोप में 5 गिरफ्तार

Tags:    

Similar News