सतना: चेन स्नेचर गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार

बाइक समेत 60 हजार का सामान बरामद

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-23 13:12 GMT

डिजिटल डेस्क,सतना।

कोलगवां पुलिस ने महिला के गले से सोने की चेन छीनकर भागे दो बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ लिया, जिनके कब्जे से बाइक समेत 60 हजार का सामान बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि बीते 12 सितम्बर की सुबह चंदा पति राममिलन कुशवाहा 56 वर्ष, निवासी शिव कालोनी से मारपीट कर सोने की चेन लूटने का मामला सामने आया था, जिस पर अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालते हुए आरोपी करण उर्फ राहुल चौरसिया पुत्र विष्णु चौरसिया 19 वर्ष, निवासी जैतवारा और अमन उर्फ हिमांशु पुत्र अमृतलाल जायसवाल 21 वर्ष, निवासी गुढ़, जिला रीवा को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने राणा उर्फ सलमान और सोनेलाल साकेत के साथ मिलकर वारदात करना स्वीकार कर लिया। उक्त दोनों आरोपी रेकी कर सही मौके पर इशारा करते, तब करण व अमन हाथ मारने निकलते थे। मैहर पुलिस ने पब्लिक की मदद से राणा उर्फ सलमान को एक दिन पहले ही चेन स्नेचिंग करते पकड़ा था, मगर सोनेलाल बच निकला था।

मैहर में बाइक चोरी, नागौद में चेन स्नेचिंग

आरोपी करण चौरसिया ने अपने एक साथी राहुल डोहर के साथ मिलकर मैहर से बाइक चोरी और नागौद में चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने का जुर्म स्वीकार किया है। इसके अलावा सोनू त्रिपाठी के साथ रीवा के विश्वविद्यालय क्षेत्र में भी वारदात को अंजाम दिया है। करण के खिलाफ रीवा के सिविल लाइन, अमहिया, विश्वविद्यालय और बिछिया में दो दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध हैं तो अमन पर सिविल लाइन में प्रकरण दर्ज है। दोनों की रीवा जेल में ही दोस्ती हुई थी। पकड़े गए आरोपियों से चेन समेत घटना में प्रयुक्त बाइक क्रमांक एमपी 19 एचडी 3316 बरामद की गई है।

Tags:    

Similar News