सतना: खोही घाटी में पलटा ट्रक, ड्राइवर-कंडक्टर की मौत

  • खोही घाटी में पलटा ट्रक, ड्राइवर-कंडक्टर की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-25 04:28 GMT

डिजिटल डेस्क, सतना। बरौंधा थाना अंतर्गत खोही घाटी में एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे चालक-परिचालक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पंकज पिता बल्देव पाल 21 वर्ष, निवासी महतैन, अपने सहयोगी रामभरोसे पिता सुदर्शन पाल 26 वर्ष, के साथ ट्रक क्रमांक एनएल 03ए 4104 को लेकर शनिवार की शाम को लगभग 4 बजे मझगवां से भियामऊ की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान खोही घाटी में ट्रक बेकाबू होकर पलट गया और कई फीट नीचे जा गिरा, जिससे ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर पंकज पाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं कंडक्टर रामभरोसे पाल गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे राहगीरों की मदद से बाहर निकालकर एम्बुलेंस से आनन-फानन मझगवां अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे सतना रेफर कर दिया। परिवार के लोग युवक को बिरला हॉस्पिटल ले गए, जहां कुछ देर तक चले इलाज के बाद उसकी सांसें थम गईं। इस घटना पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध करते हुए जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े -महिला से रेप के आरोप पर रोजगार सहायक को भेजा जेल, बीपीएल कार्ड बनवाने की आड़ में की ज्यादती

अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार मृत ---

रामनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोरसरी घाटी में अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि डॉ. गणेश उर्फ सुधीर सिंह पुत्र नन्हे सिंह 54 वर्ष, निवासी प्रेमसागर, थाना हनुमान ताल, जिला जबलपुर, आरएमपी डॉक्टर थे। वह काफी सालों से अमरपाटन में रहकर आसपास के ग्रामीण इलाके में लोगों का इलाज करते थे। शुक्रवार रात को डॉ. सुधीर रामनगर से अमरपाटन लौट रहे थे, तभी गोरसरी घाटी में अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार ठोकर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। गंभीर हालत में सुधीर को रामनगर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े -वारदात के इरादे से बका लेकर घूम रहे तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को देखकर भागने की कोशिश

Tags:    

Similar News