बठिया कला में चोरी का ४ माह बाद खुलासा, बहू का जीजा निकला चोर, ४ लाख नकदी समेत १० लाख के गहने जब्त
डिजिटल डेस्क, सतना। कोलगवां थाना पुलिस ने ४ माह पहले बठियाकला में चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा कर आरोपी अनुज चौबे पिता स्वर्गीय सुंदरलाल चौबे (32) निवासी मुकेहा थाना अमानगंज जिला पन्ना हाल, ममता कालोनी थाना शाहनगर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कोई और नहीं फरियादी की बहू का बहनोई निकला। आरोपी के कब्जे से ४ लाख ३० हजार रुपए नकद, सोने-चांदी के तकरीबन ५ लाख ७५ हजार रुपए की कीमत के जेवरात भी बरामद किए गए हैं। घटनाक्रम के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने १० हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में उसे जेल भेज दिया गया।
ये है घटनाक्रम
कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने बताया कि १८ जनवरी २०२३ को फरियादी केदार सिंह पिता स्वर्गीय रामऔतार सिंह (६७) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि १७ जनवरी की रात बहू की तबियत खराब होने की वजह से बहू और पत्नी दोनों एक कमरे में सो रहीं थीं। जबकि मैं बाहर सो रहा था। कमरे का अंदर से कुंदा बंद नहीं था। सुबह ५ बजे मैं उठकर अहरी चला गया, तभी गांव के बृजेन्द्र सिंह ने खेत में मुझे जानकारी दी कि घर में चोरी हो गई है। जाकर देखा तो कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। अंदर दोनों पेटियों के ताले टूटे थे। पेटी में बैग में नकद १२ लाख रुपए और टीन के बॉक्स में सोने-चांदी के जेवराज रखे थे, जो गायब थे। सूचना पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ आईपीसी की धारा ४५७, ३८० के तहत कायमी कर तलाश शुरू की।
ऐसे आया पकड़ में
थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि फरियादी की बहू के बहन का पति अनुज चौबे अक्सर वहां आता-जाता था। घटना के दिन भी वह बठियाकला गांव में दिखा था। १८ मई को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी अनुज चौबे को हिरासत में लेकर पूछताछ की। तब उसने बताया कि १७ मई को केदार सिंह अहरी चले गए तो बिस्तर से चाबी चुराकर पेटी का ताला तोडक़र १२ लाख रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवर चुरा लिया। आरोपी ने बताया कि ७ लाख ७० हजार रुपए खर्च भी हो गए हैं। बचे पैसे और जेवर अलमारी में छिपाकर रखे था।
टीम में ये रहे शामिल
चोरी की वारदात का खुलासा कर आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली टीम में कोलगवां थाना प्रभारी के साथ एसआई दशरथ सिंह, प्रधान आरक्षक अभिषेक पांडेय, बृजेश सिंह, आरक्षक शिवम तिवारी, साइबर सेल प्रभारी एसआई अजीत सिंह, संदीप तिवारी और असलेंद्र सिंह के साथ शाहनगर थाना प्रभारी घनश्याम मिश्रा और पन्ना साइबर सेल से आशीष अवस्थी शामिल रहे।