सतना: बदमाशों ने किसान को बातों में उलझाकर थैले में रखे 1.20 लाख किए पार

  • लिहाजा पुलिस की अलग-अलग टीमें सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई
  • गेहूं खरीदी की रकम में से 1 लाख 20 हजार रुपए निकाल लिए।
  • पुलिसकर्मियों ने नोटों की गड्डी सुरक्षित तरीके से रखने के लिए कहा था

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-11 14:00 GMT

डिजिटल डेस्क,सतना। मैहर नगर में बैंक से बड़ी रकम निकालकर घर जा रहे पिता-पुत्र को बातों के जाल में उलझाकर अज्ञात बदमाशों ने बैग पार कर दिया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।

पुलिस ने बताया कि बंशीपुर निवासी रामप्रसाद कुशवाहा अपने बेटे के साथ शुक्रवार दोपहर को एसबीआई ब्रांच पहुंचे और खाते में जमा गेहूं खरीदी की रकम में से 1 लाख 20 हजार रुपए निकाल लिए। उन्होंने नोट गिनकर थैले में रखे और बाइक से बाजार की तरफ चले गए।

इस दौरान कुछ खरीदी करने के लिए जब दोनों लोग सरलानगर में स्थित त्रिपाठी मेडिकल के सामने रुके तो पीछे से दो युवक आए और बाइक की दूसरी तरफ नोट गिरने की बात कहकर ध्यान भटका दिया। ऐसे में रामप्रसाद घबराकर नोट देखने के लिए बढ़े, तभी बदमाश थैला लेकर चम्पत हो गए।

पुलिस ने दी थी सावधानी बरतने की हिदायत

कुछ मिनट के भीतर हुई वारदात से सकते में आए किसान और उनके बेटे ने बदमाशों को तलाशने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं रहे, तब पीडि़तों ने पुलिस को सूचना दी, लिहाजा पुलिस की अलग-अलग टीमें सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई हैं।

बताया गया कि शातिर अपराधी बैंक से ही पिता-पुत्र की रेकी कर रहे थे। इस मामले में एक पहलू यह भी रहा कि जब किसान और उनका बेटा बैंक से नकदी निकालकर थैले में रख रहे थे, तब औचक निरीक्षण पर पहुंचे मैहर थाने के पुलिसकर्मियों ने नोटों की गड्डी सुरक्षित तरीके से रखने के लिए कहा था, पर इसके बाद भी दोनों लोग गंभीर नहीं हुए।

Tags:    

Similar News