निगरानी पर 5 महाविद्यालय: सीबीआई की टीम ने खंगाले जिले के नर्सिंग कॉलेजों के रिकॉर्ड, अक्टूबर में भी आए थे अधिकारी
- सीबीआई की टीम ने खंगाले जिले के नर्सिंग कॉलेजों के रिकॉर्ड
- अक्टूबर में भी आए थे अधिकारी
- निगरानी पर 5 महाविद्यालय
डिजिटल डेस्क, सतना। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन (सीबीआई) के अधिकारियों ने चित्रकूट पहुंचकर सद्गुरू सेवा संघ ट्र्र्र्र्र्र्रस्ट के नर्सिंग कॉलेज के रिकॉर्ड खंगाले। सीबीआई की 7 सदस्यीय टीम दरअसल यह सुनिश्चित कर रही है कि मान्यता के लिए मेडिकल नर्सिंग काउंसिल को सौंपे गए दस्तावेजों के मुताबिक ये नर्सिंग कॉलेज खरे उतर रहे हैं या नहीं। टीम में एक डीएसपी के अलावा दो महिला अधिकारी, एक जज, एक कांस्टेबल और दो पटवारी शामिल हैं। सीबीआई की टीम बीते दो दिनों से सतना में डेरा डाले है।
एक हफ्ते पहले भी आई थी
हासिल जानकारी के मुताबिक यह टीम 21 अगस्त को भी आई थी जो 23 तारीख तक सतना में रही। इस बीच उसने निषाद नर्सिंग कॉलेज और विंध्या नर्सिंग कॉलेज के दस्तावेज खंगाले थे। जिले में कुल 5 प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज और 1 नर्सिंग स्कूल संचालित है। अक्टूबर माह में भी सीबीआई की टीम ने धवारी स्थित शासकीय नर्सिंग कॉलेज के अलावा पांचों निजी नर्सिंग कॉलेज का जायजा लिया था। मेडिकल नर्सिंग काउंसिल को सौंपे गए रिकॉर्डों के मुताबिक सीबीआई की टीम नर्सिंग कॉलेज में क्लॉस रूम्स से लेकर लैब, प्रिसिपल रूम, स्टाफ रूम्स और परिसर की नापजोख कर रही है। टीम छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, अनुपस्थिति और उन्हें दी गई डिग्री की जांच भी की।