सतना: दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, एसपी ने घोषित किया था इनाम
- खोजबीन के दौरान नाबालिग को दस्तयाब कर लिया गया
- मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया
डिजिटल डेस्क,सतना। नागौद पुलिस ने अपहरण-दुष्कर्म के प्रकरण में डेढ़ साल से फरार चल रहे 5 हजार के इनामी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई अशोक पांडेय ने बताया कि 14 फरवरी 2023 को 16 वर्षीय लडक़ी लापता हो गई, जिसके पिता की रिपोर्ट पर धारा 363 का अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।
खोजबीन के दौरान नाबालिग को दस्तयाब कर लिया गया, जिसने अपने बयान में आरोपी सुनील पुत्र मौजीलाल चौधरी 22 वर्ष, निवासी पिपरी-बारापत्थर के द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और बंधक बनाकर कई बार रेप करने का खुलासा किया।
इस बयान पर धारा 366, 376(3) और पाक्सो एक्ट की धारा 3/4 का इजाफा कर आरोपी की तलाश प्रारंभ की गई, मगर सफलता नहीं मिली, ऐसे में पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने गिरफ्तारी के लिए 5 हजार का इनाम घोषित कर दिया।
लगभग डेढ़ साल की कोशिशों के पश्चात 15 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।