कंस्ट्रक्शन कंपनी के एकाउंटेंट का कट्टे के दम पर दिनदहाड़े अपहरण

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-29 06:42 GMT

डिजिटल डेस्क, सतना। लेनदेन के विवाद में पेटी कांन्ट्रेक्टर ने दर्जन भर गुर्गों के साथ मिलकर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के विराट नगर से कंस्ट्रक्शन कंपनी के एकाउंटेंट को कट्टे के दम पर अगवा कर लिया। दिनदहाड़े हुई वारदात से शहर में हडक़ंप मच गया तो वहीं पुलिस सकते में आ गई। अपहरणकर्ताओं के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। एकाउंटेंट की तलाश के लिए सीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में तीन टीमें मैदान में उतारी गई हैं।

क्या है मामला ---

सीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि केरल की हाजी बावा कंस्ट्रक्शन कंपनी का दफ्तर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के विराट नगर में संचालित होता है, जहां बुधवार दोपहर को एकाउंटेंट पी. सुरेश (42) और केरल से आए वरिष्ठ अधिकारी मुरलीधरन कुछ काम कर रहे थे, वहीं दफ्तर में ड्राइवर सुनील शुक्ला और कुक लक्ष्मण सेन भी मौजूद थे। तकरीबन डेढ़ बजे रीवा जिले के गुढ़ का निवासी विनय सोनी, दो कारों से दर्जन भर लोगों को लेकर विराट नगर पहुंचा और दफ्तर में घुस गया। आरोपी ने कुछ देर तक बात करने के बाद पी. सुरेश को कट्टे के दम पर अगवा कर लिया और गाड़ी में बैठाकर भाग निकला। आरोपी और उसके साथियों ने मुरलीधरन, सुनील व लक्ष्मण के मोबाइल छुड़ा लिए तो तीनों को कमरे में बंद कर बाहर से ताला जड़ दिया। आरोपियों के जाने के बाद तीनों लोग पीछे की दीवार कूदकर बाहर निकले और पड़ोस में रहने वाले परिवार से मदद लेकर पुलिस को सूचित किया।

रीवा-पन्ना की तरफ टीम रवाना ---

तब मौके पर थाना प्रभारी रूपेन्द्र राजपूत टीम के साथ पहुंचे, तो कुछ देर में नगर पुलिस अधीक्षक भी आ गए। कंपनी के दफ्तर से लेकर मेन रोड और पन्ना, रीवा व चित्रकूट की तरफ जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए, जिसमें से एक स्कूल के कैमरे में दोपहर 1.35 पर कार के आने और 15 मिनट बाद वापस जाने के साक्ष्य मिले हैं। आईपीसी की धारा 365 का अपराध दर्ज कर एकाउंटेंट को छुड़ाने और आरोपियों को पकडऩे के लिए सीएसपी महेन्द्र सिंह व थाना प्रभारी रूपेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में 3 टीमें लगाई गई हैं। इनके अलावा पन्ना और रीवा पुलिस की भी मदद ली जा रही है।

अमानगंज से चल रहा है विवाद ---

पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की तो पता चला कि हाजी बावा कंपनी ने अमानगंज में जेके सीमेन्ट का प्लांट लगाने का ठेका लिया था, जिसमें गुढ़ की वी. सोनी कंपनी को पेटी कान्ट्रेक्ट पर कुछ काम दे दिया था। काम पूरा होने के बाद लेनदेन को लेकर दोनों में विवाद हो गया। हाजी बावा कंपनी का दावा था कि काम के दौरान ही पेटी कान्ट्रेक्टर ने एडवांस में ज्यादा पैसे ले लिए थे, अब उनको 75 लाख रुपए वापस चहिए। वहीं पेटी कान्ट्रेक्टर 82 लाख का भुगतान लंबित होने की बात कह रहा है। दोनों कंपनियों का झगड़ा पन्ना पुलिस के पास पहुंचा था, जहां से मामला कोर्ट में चला गया। इसी भुगतान को लेकर पेटी कान्ट्रेक्टर और उसके साथी विराट नगर आए थे, मगर विवाद बढ़ गया, तो आरोपी ने हाजी बावा के एकाउंटेंट को अगवा कर लिया।

Tags:    

Similar News